बिना धुएं वाले तंबाकू, सुपारी के कारण भारत में ओरल कैंसर के मामले दक्षिण एशिया में सबसे ज्यादा : लैंसेट

"हमने पाया कि दुनिया भर में 1,20,000 से ज्यादा लोगों को ऐसा ओरल कैंसर हुआ जो बिना धुएं वाले तंबाकू या सुपारी के सेवन से हो सकता था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यह जानकारी बुधवार को एक अध्ययन से मिली.

दक्षिण एशिया के देशों में भारत में सबसे ज्यादा मुंह के कैंसर के मामले पाए जाते हैं, जिसका मुख्य कारण बिना धुएं वाले तंबाकू प्रोडक्ट्स का बढ़ता इस्तेमाल है, जैसे कि पान मसाला जिसमें तंबाकू होता है, गुटखा, खैनी और सुपारी. यह जानकारी बुधवार को एक अध्ययन से मिली. इस अध्ययन को अंतर्राष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान एजेंसी (आईएआरसी) ने किया और यह 'द लैंसेट ऑन्कोलॉजी' जर्नल में प्रकाशित हुआ. अध्ययन के अनुसार, 2022 में दुनिया भर में 1,20,200 ओरल कैंसर के मामलों में से 83,400 मामले अकेले भारत में थे, जो बिना धुएं वाले तंबाकू और सुपारी के कारण हुए थे.

यह भी पढ़ें: आंवला तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज, महीनेभर में बाल दिख सकते हैं लंबे, घने और मजबूत, बहुत आसान है ये...

बिना धुएं वाले तंबाकू से होने वाला कैंसर:

महिलाओं में ओरल कैंसर के सबसे ज्यादा मामले सुपारी (30 प्रतिशत) और तंबाकू वाले पान मसाले (28 प्रतिशत) के कारण थे, इसके बाद गुटखा (21 प्रतिशत) और खैनी (21 प्रतिशथ) का नंबर आता है. वहीं, पुरुषों में खैनी (47 प्रतिशत), गुटखा (43 प्रतिशत), तंबाकू वाला पान मसाला (33 प्रतिशत) और सुपारी (32 प्रतिशत) से सबसे ज्यादा मामले देखे गए.

Advertisement

आईएआरसी के कैंसर निगरानी विभाग की वैज्ञानिक, डॉ. हैरियट रूमगे ने कहा, "बिना धुएं वाला तंबाकू और सुपारी दुनिया भर में अलग-अलग रूपों में उपलब्ध है, लेकिन इनका सेवन कई बीमारियों, खासकर ओरल कैंसर से जुड़ा है."

Advertisement

बिना धुएं वाले तंबाकू से दुनियाभर में ओरल कैंसर के एक लाख से ज्यादा मरीज:

उन्होंने आगे कहा, "हमने पाया कि दुनिया भर में 1,20,000 से ज्यादा लोगों को ऐसा ओरल कैंसर हुआ जो बिना धुएं वाले तंबाकू या सुपारी के सेवन से हो सकता था. ये आंकड़े दिखाते हैं कि इन प्रोडक्ट्स से स्वास्थ्य पर कितना बड़ा बोझ पड़ता है और इनका सेवन रोकने के लिए उपायों की कितनी जरूरत है."

Advertisement

आईएआरसी के अध्ययन में यह भी पाया गया कि 2022 में दुनिया के कुल 3,89,800 ओरल कैंसर मामलों में से 1,20,200 मामले बिना धुएं वाले तंबाकू और सुपारी के सेवन के कारण हो सकते थे. इसका मतलब है कि अगर इनका इस्तेमाल रोक दिया जाए, तो लगभग 31 प्रतिशत ओरल कैंसर के मामले रोके जा सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में सही तरीके से उपवास करने के लिए फॉलो करें ये 9 टिप्स, बनी रहेगी सेहत के साथ मां की कृपा

कम आय वाले देशों में सबसे ज्यादा मामले:

इसके अलावा, 95 प्रतिशत से ज्यादा ऐसे ओरल कैंसर के मामले, जो बिना धुएं वाले तंबाकू और सुपारी के सेवन से होते हैं, कम और मध्यम आय वाले देशों में पाए गए, जिनमें से 1,15,900 मामले थे.

भारत के बाद बांग्लादेश (9,700), पाकिस्तान (8,900), चीन (3,200), म्यांमार (1,600), श्रीलंका (1,300), इंडोनेशिया (990), और थाईलैंड (785) का नंबर आता है.

आईएआरसी के कैंसर निगरानी विभाग की उप प्रमुख, डॉ. इसाबेल सोरजियोमतराम ने कहा, "धूम्रपान पर नियंत्रण बेहतर हुआ है, लेकिन बिना धुएं वाले तंबाकू के सेवन को रोकने में प्रगति ठहर गई है और सुपारी अभी भी ज्यादातर अनियंत्रित है."

अध्ययन ने बिना धुएं वाले तंबाकू पर कंट्रोल को प्राथमिकता देने और सुपारी के सेवन को रोकने के लिए एक रूपरेखा तैयार करने का आह्वान किया.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Purnia MP Pappu Yadav को धमकी का मामला फर्जी, करीबियों पर लगे आरोप