How To Use Tulsi To Get Long Hair: बाल झड़ना, दो मुंहे बाल होना, बालों का पतला होना- तकरीबन हर युवती के साथ होने वाली ये आम समस्या है. इस समस्या से निपटने के लिए कुछ लोग महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा भी लेते हैं. लेकिन कुछ लोग पहले घरेलू नुस्खे आजमाना पसंद करते हैं. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं, जिन्हें घरेलू नुस्खे आजमाना है तो तुलसी का करिश्मा आपका इंतजार कर रहा है. जिसमें एक चीज मिलाकर आप बालों को खुद लंबा होते हुए देख सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन सी है वो चीज और कैसे करनी है इस्तेमाल.
बालों के लिए तुलसी | How To Use Tulsi To Get Long Hair | Baal Badhane ke liye Tulsi ka istemal
नारियल का तेल और तुलसी :
सबसे पहले तुलसी के कुछ पत्ते लें और इन्हें कम धूप में सुखाएं. पत्ते सुखाने से पहले उन्हें धोना बिलकुल न भूलें. जब ये सूख जाएं, तब एक बाउल में नारियल का तेल डालें. उसमें तुलसी के सूखे पत्ते और आंवले का पाउडर मिक्स करें. आपके पास तुलसी और नारियल का तेल बनकर तैयार होगा.
ऐसे करें इस्तेमाल: जब ये तेल पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तब इसे एक कांच की शीशी में भरकर रख लें. इस तेल से अपने सिर की रोज मालिश करें या हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर इसका इस्तेमाल करें.
तुलसी और नारियल की मलाई :
बाल पहले से ही ज्यादा ऑयली हों तो नारियल तेल की जगह नारियल की मलाई का उपयोग कर सकते हैं. आप नारियल की मलाई निकालें और तुलसी के पत्तों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.
इस्तेमाल का तरीका : इस पेस्ट से सिर की मसाज करें और थोड़ी देर बाद बाल धो लें. इस पेस्ट को लगाने से रूसी की समस्या काफी हद तक दूर होती है.
तुलसी के फायदे | Tulsi ke Fayde | Benefits of Basil for Hair
तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल दोनों तरह के गुण होते हैं.
इसकी वजह से स्कैल्प हाइड्रेट रहती है और हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं.
Is Flaxseed Good for Health? | Benefits of Eating Flaxseeds Daily | अलसी खाने के फायदे, हड्डियों लिए | Watch Video
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)