गंजी खोपड़ी पर बाल निकालने और मजबूत बनाने में मदद कर सकता है इस सब्जी का रस, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल

Hair Care: क्या आप भी बालों के झड़ने को लेकर परेशान हैं तो देसी नुस्खों की मदद से आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनको कैसे करना है इस्तेमाल.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hair Fall Home Remedy: बालों के लिए फायदेमंद है प्याज का रस.

Hair Fall Home Remedies: आज के समय में बालों का झड़ना एक आम समस्या बन गई है. जिससे अमूमन लोग परेशान रहते हैं. बालों का तेजी से झड़ना आपको गंजा भी कर सकता है. इसके लिए जरूरी है कि आप समय रहते इसका इलाज कर लें. मार्केट में कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं जो आपकी इस समस्या को दूर करने का दावा करते हैं. ये न तो सिर्फ महंगे होते हैं बल्कि इनका रिजल्ट हमेशा पॉजिटिव ही आए इस बात का दावा कोई नही करता है. ऐसे में बेहतरी इसी में है कि आप घरेलू नुस्खों की मदद लें. ये न सिर्फ करने में आसान है बल्कि ये बालों को हेल्दी और ग्रोथ बढ़ाने में भी मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं बालों को बढ़ाने के घरेलू नुस्खे. 

बालों का झड़ना रोकने के घरेलू उपाय ( Home Remedies For Hair Fall)

ये भी पढ़ें: दांतों का पीलापन दूर कर मोतियों की तरह चमकाने में मदद कर सकता है ये रस, मुंह से आने वाली बदबू भी हो जाएगी दूर

प्याज

बालों के लिए प्याज का रस बेहद मददगार साबित हो सकता है. आपके किचन में पाई जाने वाली प्याज बालों के झड़ने की समस्या को दूर कर सकता है. इसके लिए आप प्याज के रस को अपने जड़ों पर लगाकर मसाज कर सकते हैं. इसमें पाए जाने वाले तत्व बालों को पोषण देने में मदद करते हैं. 

Advertisement

अंडा

अंडे का इस्तेमाल भी बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है. अंडा केराटिन को इम्प्रूव करने में मदद करता है जो बालों के झड़ने की समस्या को खत्म करने में मदद कर सकता है. आप अंडे का हेयर मास्क बनाकर बालों पर लगा सकते हैं. 

Advertisement

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: Samson के नहीं चुने जाने पर उठे सवाल, Karun Nair को भी टीम में जगह नहीं