दुबले पतले शरीर को ताकतवर बनाने के लिए ऐसे करें घी का इस्तेमाल, हड्डियों के ढांचे पर चढ़ने लगेगा मांस

Weight Gain Tips: वजन बढ़ाने के लिए घी का उपयोग एक प्रभावी तरीका हो सकता है. हालांकि सही घी चुनते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. यहां जानिए अगर कोई वजन बढ़ाना चाहते हैं तो उसे किस तरह से घी का इस्तेमाल करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ghee For Weight Gain: घी में हेल्दी सेचुरेटेड फैट होता है जो कैलोरी को बढ़ाता है.

Ghee For Weight Gain: कई लोग पतले दुबले शरीर की समस्या से भी जूझते हैं. तमाम कोशिश करने के बाद भी वे आसानी से वजन नहीं बढ़ा पाते हैं. जो लोग अपने शरीर को सुडौल बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं उन्हें सबसे पहले अपनी डाइट और फिजिकल एक्टिविटी पर ध्यान देने की सिफारिश की जाती है. वेट गेन डाइट में सबसे पहले जिस सुपरफूड का नाम लिया जाता है वह है घी. हालांकि बहुत से लोग ऐसे हैं जो चाहे जितना भी खाएं उनके शरीर को लगता ही नहीं है. शरीर पर सिर्फ हड्डियां ही हड्डियां दिखना कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बन जाता है. अगर कोई इस समस्या से परेशान हैं तो वह घी को कुछ हेल्दी तरीकों से इस्तेमाल कर अपने शरीर का कायाकल्प कर सकता है.

यह भी पढ़ें: चेहरे पर दिखते हैं छोटे-छोटे बाल, तो इस घरेलू चीज को 20 मिनट लगाकर छोड़ दीजिए, सारे बाल अपने आप हट जाएगे

घी वजन बढ़ाने में कैसे मदद करता है? | How does ghee help in weight gain?

घी में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है. आपके शरीर द्वारा खर्च की जाने वाली कैलोरी से ज्यादा कैलोरी का सेवन करने से वजन बढ़ता है. घी में हेल्दी सेचुरेटेड फैट होता है जो कैलोरी को बढ़ाता है. इसके अलावा घी में ए, ई और डी जैसे फैट में घुलनशील विटामिन होते हैं, जो ऑलओवर हेल्थ के लिए जरूरी हैं और वजन बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. घी का स्मोक प्वॉइंट बहुत ज्यादा होता है, जो इसे खाना पकाने के लिए उपयुक्त बनाता है. घी का सेवन भूख को स्टुमुलेट कर सकता है, जिससे किसी की भी ज्यादा खाने की इच्छा होती है.

Advertisement

वजन बढ़ाने के लिए कौन सा घी सबसे अच्छा है? | Which ghee is best for weight gain?

1. क्वालिटी और प्योरिटी

हाई क्वालिटी वाला घी चुनें जो शुद्ध हो और अशुद्धियों से मुक्त हो. अक्सर शुद्ध घी की सिफारिश की जाती है क्योंकि इसमें ज्यादातर लाभकारी पोषक तत्व हो सकते हैं.

Advertisement

2. घी का स्त्रोत

घास खाने वाली गायों से प्राप्त घी को अक्सर सर्वोत्तम माना जाता है. इस घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन हो सकती है, जो संभावित रूप से कई स्वास्थ्य लाभ देते हैं.

Advertisement

3. पोषक तत्व

घी वसा से बना होता है, इसमें ए, ई और डी जैसे फैट में घुलनशील विटामिन भी होते हैं. ऐसा घी चुनें जो इन पोषक तत्वों को बरकरार रखता है, क्योंकि वे वजन बढ़ाने के दौरान ऑलओवर को बढ़ावा देते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हफ्ते में 3 दिन रात को सोने से पहले चेहरे पर मलें ये एक चीज, 15 दिन में आ जाएगा नेचुरल ग्लो और लोग पूछेंगे आपसे राज

4. शेल्फ लाइफ

सही तरीके से स्टोर घी की शेल्फ लाइफ लंबी होती है. ध्यान रखें कि घी को समय के साथ अपनी क्वालिटी बनाए रखने के लिए ठंडी, अंधेरी जगह पर स्टोर किया जाए.

5. बैलेंस डाइट

घी वजन बढ़ाने के उद्देश्य से डाइट में फायदेमंद हो सकता है, यह एक अच्छी तरह से बैलेंस और न्यूट्रिशियस डाइट का हिस्सा होना चाहिए.

How To Turn White Hair To Black | सफेद बालों को हमेशा के लिए काला कैसे करें? बाल होंगे जड़ों से काले

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: Devendra Fadnavis नहीं तो कौन होगा BJP का CM दावेदार? | NDTV India