रात को सोने से पहले नारियल तेल में मिलाकर फेस पर लगा लें ये चीज, कुछ ही समय में झुर्रियां हो जाएंगी गायब

Wrinkles Home Remedy: हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा बेदाग और ग्लोइंग दिखें, हर कोई हमेशा जवां ही बना रहें. लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है. बढ़ती उम्र का असर सबसे पहले आपके चेहरे पर ही नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चेहरे के लिए नारियल तेल फायदेमंद होता है.

Wrinkles Home Remedy: हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा बेदाग और ग्लोइंग दिखें, हर कोई हमेशा जवां ही बना रहें. लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं है. बढ़ती उम्र का असर सबसे पहले आपके चेहरे पर ही नजर आता है. उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां, पिगमेंटेशन और फाइन लाइन्स आने लगती हैं. इसके साथ ही उम्र बढ़ने के साथ स्किन लूज होने लगती है. इसलिए जरूरी है कि हम अपनी स्किन की केयर सही तरीके से करें. अगर आप अपनी स्किन केयर सही से करते हैं तो आप बढ़ती उम्र के इन लक्षणों को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही होम रेमेडीज जो झाइयों को कम करने में आपकी मदद कर सकती हैं. 

झाइयों को कैसे दूर करें ( How to Get Rid Of Wrinkles)

चेहरे पर झाइयां हमारे पूरे लुक को खराब कर देती हैं. कई बार लोग इसे मेकअप से भी छिपाने की कोशिश करते हैं. लेकिन ये कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं होता है. आपको अपनी स्किन का ध्यान इस तरह से रखना चाहिए की आप इनको आने से रोक सकें. बता दें कि झुर्रियों को आने से रोका जा सकता है लेकिन तब जब आप अपनी स्किन केयर सही से करते हैं. आइए जानते हैं एक ऐसा कमाल का नुस्खा जो कुछ ही समय में आपकी काली झाइयों को कम करने में मदद कर सकता है.

नारियल तेल और हल्दी ( Coconut Oil and Turmeric For Wrinkles)

नारियल तेल और हल्दी दोनों ही अपने औषधीय गुणों के लिए जाने जाते हैं. हल्दी में पाए जाने वाले एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं जो स्किन में होने वाले कई तरह की समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद हो सकते हैं. वहीं नारियल तेल में पाए जाने वाले तत्व भी स्किन के लिए बेहद लाभदायी होते हैं. अगर आपके चेहरे पर भी झाइयां हो गई हैं तो आप एक चम्मच नारियल के तेल में एक चुटकी हल्दी को अच्छे से मिला लें. और रात को सोने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगा कर छोड़ दें. एक हफ्ते तक हर रोज इस उपाय को करने के बाद आपको खुद ब खुद अंतर नजर आने लग जाएगा.

Advertisement

हार्ट हेल्थ का पता लगाने के लिए किस उम्र में कौन से टेस्ट करवाने चाहिए? डॉक्टर से जानिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Imran Masood Lok Sabha Speech | Waqf के नाम पर हमारी संपत्ति छीनने की साजिश: इमरान मसूद