Precautions After Hair Transplant: गंजापन छुपाने के लिए या गंजेपन से बचने के लिए इन दिनों हेयर ट्रांसप्लांट का चलन बढ़ रहा है. ये एक किस्म की कॉस्मेटिक सर्जरी की प्रक्रिया है. जिसमें सिर के पिछले हिस्से यानी कि पीछे के बाल, दाढ़ी या छाती के बाल निकालकर सिर पर ट्रांसप्लांट किए जाते हैं. अधिकांश सिर के साइड के या पीछे के बालों का उपयोग इस प्रक्रिया में ज्यादा होता है. इस कॉस्मेटिक प्रक्रिया से आप गंजेपन (Baldness)से तो बच सकते हैं. लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट(Hair Transplant) कराने वाले की एक छोटी सी चूक उनकी खुद की और विशेषज्ञ की मेहनत को खराब कर सकती है. इसलिए हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद कुछ दिन एहतियात बरतना जरूरी है.
इस संबंध में एनडीटीवी ने एक्सपर्ट से बातचीत की और जाना कि इस पूरी प्रक्रिया के बाद कैसे और कब तक नए ट्रांसप्लांट हुए बालों का ध्यान रखा जाना चाहिए.
हेयर ट्रांसप्लांट के बाद किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, हेयर ट्रांसप्लांट के बाद क्या करें?
एक्सपर्ट का जवाब- हेयर ट्रांसप्लांट के जो तुरंत बाद जो चीज है वो बहुत सिंपल है. जैसे हमने कोई पौधा कहीं से निकाला या नर्सरी से निकालकर हमने गमले में लगा दिया. उसका मतलब एक जगह से हमने पूरी जीवित कोई चीज है उसको निकालकर उसको कहीं और लगाया और हम ये चाहते हैं कि वहां वो ग्रो करें. जम जाए फिर वो ग्रो करे. यही चाहते हैं हम जब ट्रांसप्लांट करते हैं कोई चीज. तो ये ट्रांसप्लांट जो है वो प्लांटेशन ऑफ द प्लांट है.
जब हम यहां से कोई छोटे छोटे ग्राफ्ट निकालते हैं. ग्राफ्ट मतलब पूरा रूट्स. हर बाल एक ऑर्गन है. हम यहां से निकालकर कहीं ओर लगाते हैं. जहां भी लगाते हैं हम, हम चाहेंगे कि वो जम जाए सेट हो जाए. स्किन उसकी हील हो जाए. नई जगह पर जाकर वो ग्रो करे.
उसको जमने में और सेट होने में कम से कम सात से आठ दिन लगते हैं. मान लीजिए कि आपने कोई पौधा लगाया और रोज उसकी मट्टी खोद कर देख रहे हो तो क्या वो जमेगा. आप उसको डिस्टर्ब नहीं करेंगे ताकि मिट्टी पूरी टाइट हो जाए. स्किन में भी ऐसा ही होती है. जब हम बाल को निकालकर लगाते हैं तो इंतजार करेंगे कि कोई उसको डिस्टर्ब न करे. तब हीलिंग होगी. नई जगह पर ब्लड सप्लाई सेट होगी. स्किन बराबर मर्ज हो जाएगी. इन्फ्लेमेशन नहीं होगा. सब होने में सात आठ दिन लगते हैं. सात आठ दिन आप उसको डिस्टर्ब नहीं करेंगे. हर्ट नहीं करेंगे, रब नहीं करेंगे, टच नहीं करेंगे.
क्या हेयर ट्रांसप्लांट के बाद हेयर वॉश लेना चाहिए?
एक्सपर्ट का जवाब- वॉश तो आप कर सकते हो क्लीन वॉटर से या स्टराइल वॉटर से, आप वॉश कर सकते हैं लेकिन जेंटल यानी हल्के हाथों से वॉश करना है.
हेयर ट्रांस्प्लांट के बाद किन सावधानियों को बरता जाना चाहिए?
एक्सपर्ट का जवाब- अगर उसमें चोट लगेगी इसका मतलब वो सेट ही नहीं हुआ था. कहीं सिर टकरा जाए या ट्रेवल करते में गाड़ी से लग जाए. तो जहां-जहां लगेगी डेफिनेटली वो डैमेज हो जाए. तो हम लोग सात से आठ दिन तक प्रिकॉशन लेने के लिए बोलते हैं. ज्यादा हैवी एक्सरसाइज नहीं करना. ट्रेवल करें तो भी सावधान रहें कि ध्यान रखें आपके सिर पर छोटे छोटे बच्चे हैं.
आप अगले दिन से ऑफिस जा सकते हैं. कैप पहन सकते हो. ट्रेवल कर सकते हो. वॉक कर सकते हो. आप सब कुछ कर सकते हैं. अपने प्रोफेशनल काम कर सकते हैं. लेकिन हेयर ट्रांसप्लांट वाला वो एरिया टच या रब या बैंग नहीं होना चाहिए.
कवर नहीं भी करें तो भी चलेगा. दरअसल, वो कच्चा रहता है दिखता है तो पांच छह दिन तक स्टराइल कैप लगा सकते हैं. उसके ऊपर कोई और कैप लगा सकते हैं.
(डॉक्टर प्रदीप सेठी, एमडी (एम्स, नई दिल्ली) प्रोफेसर हेयर, ट्रांसप्लांटेशन/डर्मेटोलॉजिस्ट, गुरुग्राम हरियाणा)
Baldness (Alopecia) गंजापन: कारण, लक्षण और इलाज
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.