मसूड़ों से Bleeding के पीछे हो सकती है ये वजह, जानें क्यों आता है मसूड़ों से खून और इससे लिए असरदार घरेलू...

How to stop bleeding gums at home: कुछ घरेलू उपायों (Home remedies to stop bleeding gums) को अपनाकर आप अपने ओरल हेल्थ का ख्याल रख सकते हैं और मसूड़ों से ब्लीडिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मसूड़ों की ब्लीडिंग से छुटकारा पाने के उपाय.

Gum Bleeding : कई लोगों को समय-समय पर मसूड़ों से खून आने का अनुभव होता है. चोट की वजह से या हार्ड ब्रशिंग या खुरदरे टूथब्रश ब्रिसल्स की वजह से मसूड़ों से खून आ सकता है. मसूड़ों से खून आना स्वाभाविक नहीं है, ये आपके ओरल हेल्थ को लेकर कई संंकेत देता है. अक्सर लोग दांतों को तो साफ करते हैं लेकिन मसूड़ों की देखभाल को भूल जाते हैं. मसूड़ों में सूजन की वजह से इनसे खून आ सकता है.

How to stop bleeding gums at home: कुछ घरेलू उपायों (Home remedies to stop bleeding gums) को अपनाकर आप अपने ओरल हेल्थ का ख्याल रख सकते हैं और मसूड़ों से ब्लीडिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

मसूड़ों की ब्लीडिंग से छुटकारा पाने के उपाय | How do I stop my gums from bleeding?

मसूड़ों से खून आने की ये है वजह, क्यों आता है मसूड़ों से खून (Causes of Bleeding Gums)

मुंह को ठीक से साफ न करना मसूड़ों से खून आने का मुख्य कारण हैं. इसके अलावा महिलाओं में हार्मोनल चेंजेस भी इसका कारण हो सकता है. साथ ही विटामिन सी और विटामिन के जैसे विटामिन्स की कमी से भी मसूड़ों से ब्लीडिंग की समस्या होती है.

Benefits Of Eating 2 Colves: रात को गुनगुने पानी के साथ 2 लौंग खाने के पांच जबरदस्त फायदे

मसूड़ों से हो रही ब्लीडिंग को रोकने के उपाय (Ways to stop bleeding gums)

1. लौंग का तेल : लौंग का तेल न सिर्फ मसूड़ों की सूजन को कम करने और ब्लीडिंग को रोकने में मदद करता है बल्कि कंप्लीट ओरल केयर में ये मदद कर सकता है. इसके लिए आप बस थोड़ा सा लौंग का तेल लें और इसे सीधे अपने मसूड़ों पर मल लें या एक-दो लौंग लेकर चबाएं. ये थोड़ा कड़वा लग सकता है लेकिन यह मसूड़ों की सूजन को कम करने में मदद करेगा.

2. एलोवेरा : एलोवेरा चेहरे को मॉइश्चराइज करने के साथ ही मसूड़ों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है, ये मसूड़ों की सूजन को कम करता है. बस करना ये है कि एलोवेरा जेल लें और इससे मसूड़ों पर मसाज करें. अब थोड़ी देर छोड़ दें और फिर कुल्ला कर लें. एलोवेरा सूजन को कम करने के साथ ही मसूड़ों के रोगों का इलाज करता है.

Homemade Tooth Powder: हीरे जैसे चमकदार और लौहे जितने मजबूत दांत पाने के लिए घर पर ऐसे बनाएं अपना ऑर्गेनिक टूथ पाउडर

Advertisement

3. रेगुलर ब्रश करना और फ्लॉस करना : ब्लीडिंग गम्स से बचना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप अपने मसूड़ों का ख्याल रखें. इसके लिए सबसे जरूरी ये है कि आप एक बार फ्लॉस करने के साथ-साथ दिन में दो बार ब्रश करना शुरू करें. इससे आपके दांत तो साफ रहेंगे ही मसूड़ों की कई बीमारियों और दांतों की समस्याओं को दूर रखने में भी मदद मिल जाएगी.

सनकी आशिक ने बना दिया था जिंदा लाश, मिसाल बनकर उभरी सारिका, Watch Video-

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Russia के Missile Attack पर भड़के Zelenskyy, पूरी दुनिया से कह दी ये बड़ी बात