ये है कान का मैल निकालने का सबसे आसान और सुरक्षित तरीका, एक्सपर्ट से जान लें कान की गन्दगी साफ़ करने के नुस्खे

Kan ke mail nikalne ke gharelu nuskhe: इंस्टाग्राम पर सेहत की कुंजी नाम के इंस्टा अकाउंट़ से डॉ. विनोद शर्मा ने कान की सफाई करने का सही तरीका बताया है. साथ ही ये भी बताया है कि देसी नुस्खों से कान को क्या नुकसान हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कान के मैल को साफ करने के घरेलू उपाय | Home remedies to clean earwax

How To Clear Ear Wax: कान का मैल साफ करने के लिए बहुत से लोग घरेलू नुस्खे अपना  लेते हैं. नानी दादी के जमाने से चले आ रहे नुस्खे क्या वाकई कान के लिए फायदेमंद होते हैं. कुछ लोग तो और एक कदम आगे बढ़ कर ऐसा भी करते हैं कि जो चीज दिखी वो उठा कर कान में डाल दी और, कान खुजाने (Kan ka mel) लगे. फिर भले ही वो चाबी हो या माचिस की तीली हो सकती है. उस समय तो ये तरीका बहुत सुकून देता महसूर होता है. पर असल बात ये है कि ये तरीका आपको नुकसान पहुंचा सकता है. इंस्टाग्राम पर सेहत की कुंजी नाम के इंस्टा अकाउंट़ से डॉ. विनोद शर्मा ने कान की सफाई करने का सही तरीका बताया है. साथ ही ये भी बताया है कि देसी नुस्खों से कान को क्या नुकसान हो सकता है.

कान की सफाई करने का सही तरीका | Right way To Clean Ear Wax | Kan ke mail nikalne ke gharelu nuskhe

इस तरह न करें कान की सफाई | How not to clean your ear

डॉ. विनोद शर्मा के मुताबिक कई लोग कान साफ करने के लिए तेल या घी डाल लेते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं सरसों के तेल में लहसुन गर्म करके, उसे भी कान में डालते हैं. कुछ लोग माचिस की तीली, टूथ पिक से भी कान खुजाते हैं. डॉ. शर्मा के मुताबिक जो लोग इस तरह से कान साफ करते हैं. वो अपने काम को नुकसान पहुंचाते हैं. इस तरह से कान साफ करने का तरीका बिलकुल गलत है.

कानों को ये हो सकता है नुकसान

असल में इस तरह से कान साफ करने पर लोगों को दूसरे नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. हो सकता है कान में और ज्यादा तकलीफ हो जाए. असल में तेल या घी डालने पर कान में नमी रह जाती है. तेल या घी की वजह से कान में फंगस भी पनप सकता है. जो इंफेक्शन का कारण बनता है. और फिर कान में ज्यादा तकलीफ होने लगती है.

Advertisement

Also See: पीले दांतों को सफेद कैसे करें? | How to Whiten Teeth at Home? | दांत दर्द से तुरंत राहत| Oral Health

Advertisement

कान का मैल कैसे न‍िकालें, ये है कान साफ करने का सही तरीका क्‍या (The right way to clean your ears)

अगर कान की सफाई करवानी है तो कान में कुछ खास तरह की ड्रॉप्स डाल सकते हैं. जो कान के मेल को सॉफ्ट करती हैं. ये ड्रॉप्स आप डॉक्टर की सलाह से ले सकते हैं. इन ड्रॉप्स को डालने के बाद कान का मेल अपने आप बाहर आ जाता है. जबड़ों के मूवमेंट की वजह से मेल को आसानी से कान के बाहर दिखने लगता है.

Advertisement

कान का मैल कैसे न‍िकलनें, समझने के ल‍िए देखें ये वी‍डि‍यो | Kaan ka mel nikalne ka nuskha

Advertisement

ये हैं दूसरे तरीके

इसके बाद भी कान साफ न हो तो डॉक्टर्स कई अन्य तकनीकों से कान साफ कर सकते हैं. जिसमें कान की वैक्यूम पद्धति से क्लीनिंग और दूसरे तरीके शामिल हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
MP Borewell Kid Rescue: मध्‍य प्रदेश में 39 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था बच्‍चा, 12 घंटे बाद निकाला गया | BREAKING