मेडिकल इमरजेंसी के लिए अपने साथ रखिए Survival kit, अपने साथ-साथ दूसरों को भी रख पाएंगे सेफ

कुदरत के कहर के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. आंधी, तूफान, भूकंप या अन्य किसी मेडिकल इमरजेंसी में अपने परिवार को सेफ रखने के लिए हर व्यक्ति को सर्वाइवल किट तैयार रखनी चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
What Do You Need In A Survival Kit? सर्वाइवल किट में इन चीजों को रखें साथ

Survival kit for family: कहते हैं कि आफत (Emergency ) कभी बताकर नहीं आती. खासकर दुनिया में तेजी से बढ़ते प्राकृतिक आपदाओं (natural disasters) के मामले इस बात के गवाह हैं कि मुसीबत कभी भी किसी के भी साथ हो सकती है. ऐसे में अपने और अपने परिवार की सेफ्टी के लिए हर किसी को अपने घर में और गाड़ी में भी एक सर्वाइवल किट तैयार रखनी चाहिए ताकि परेशानी या इमरजेंसी के समय आपको कोई जरूरी चीज के लिए मोहताज ना होना पड़े. इस सर्वाइवल किट (survival kit) की मदद से आप इमरजेंसी में अपने परिवार को सेफ रख सकते हैं. चलिए जानते हैं कि एक परिवार के लिए सर्वाइवल किट में क्या-क्या सामान होना जरूरी है.

तैयार करें अपनी Emergency Health Information, ताकि इमरजेंसी में आसानी से मिल सके मदद, जानें कैसे तैयार करें...


कैसे बनाए सर्वाइवल किट  (How To Make a Survival Kit | What Do You Need In A Survival Kit?

  • एक छोटी और वाटरप्रूफ फ्लैश लाइट या टॉर्च और साथ में कुछ एक्स्ट्रा बैटरी.
  • एक वाटरप्रूफ माचिस, आप चाहें तो माचिस को एक प्लास्टिक शीट में पैक करके भी रख सकते हैं.
  • पानी (एक गैलन पानी डेली बेसिस पर एक व्यक्ति के हिसाब से).
  • ऐसा भोजन जो जल्दी खराब न होता हो, खासतौर पर बच्चों और शिशु के लिए भी भोजन हो.
  • पैक भोजन को खोलने के लिए ओपनर.
  • अगर घर में पेट यानी पालतू जानवर है तो उसके लिए भोजन.
  • एक छोटा नोटपैड और वाटरप्रूफ लिखने की सामग्री.
  • कंबल
  • बैटरी से चलने वाला रेडियो, इसके साथ साथ किसी भी मौसम में साथ देने वाला और टोन अलर्ट वाला रेडियो.
  • मच्छर मारने वाले रेपेलेंट
  • सीटी
  • फर्स्ट एड किट
  • डस्ट मास्क (आप किसी भी तरह के मास्क स्टोर कर सकते हैं )
  • प्लास्टिक शीट और डक्ट टेप (ये शेल्टर बनाने में काम आएंगे)
  • रिंच या फिर पाइलर
  • कम से कम एक सप्ताह के लिए सभी तरह की दवाइयां.
  • अगर घर में कोई बीमार है तो उसके मेडिकल उपकरण.
  • साबुन, टूथब्रश, महिलाओं का जरूरी सामान और अन्य पर्सनल केयर चीजें.
  • मोइस्ट टॉवेल, गार्बेज बैग औऱ सामान बांधने के लिए प्लास्टिक टाई.
  • परिवार के सभी मेंबर्स की इमरजेंसी मेडिकल सिचुएशन की जानकारी.
  • प्रोफेशनल इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर्स जैसे आपके फैमिली डॉक्टर, बच्चों के डॉक्टर आदि के नंबर.
  • इंश्योरेंस और मेडिकल कार्ड की कॉपी.
  • जरूरी कैश और ट्रेवल्स चेक (साथ में चिल्लर भी रखना चाहिए)
  • अपने इलाके का मैप
  • घर और कार की एक्स्ट्रा चाबियां

Best Home Remedies for Glowing Skin | चेहरे पर 7 दिन लगाएं ये 5 चीजें, आएगा गजब का निखार

Featured Video Of The Day
Fake News पर लगाम रखने की ज़िम्मेदारी Digital Media Platforms की हो : Ashwini Vaishnaw