स्किन को ग्लोइंग और जवां बनाएं रखने के लिए इन दो चीजों से बना लें ये फेस स्प्रे, यहां जाने बनाने का तरीका

Skin Care: यूं तो गुलाब जल अलग-अलग ब्रांड्स में बाजार में उपलब्ध है लेकिन आप चाहे तो घर पर शुद्ध गुलाब जल (How to Make Rose Water at Home) बना सकते हैं. आइए इसका तरीका जान लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रोज वॉटर बनाने का तरीका.

गुलाब जल (Rose Water) स्किन के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है और सदियों से स्किन केयर (Skin Care) के लिए इसका इस्तेमाल होता रहा है. इसके एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों की वजह से ये स्किन की ओवरऑल हेल्थ का ख्याल रखता है. गुलाब जल एक ऐसा प्रोडक्ट है जो लगभग हर स्किन टाइप को सूट करता है और बहुत से स्किन केयर प्रोडक्ट्स का ये आधार है. स्किन को रिफ्रेश करने के साथ ही एक्ने और पिंपल के इलाज में भी ये असरदार है. साथ ही ये स्किन के पीएच लेवल को भी बैलेंस करता है. यूं तो गुलाब जल अलग-अलग ब्रांड्स में बाजार में उपलब्ध है लेकिन आप चाहे तो घर पर शुद्ध गुलाब जल (How to Make Rose Water at Home) बना सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके लिए आपको किन चीजों की जरूरत होती है और इसे बनाने का तरीका क्या है.

गुलाब जल बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for Making Rose Water)

  • गुलाब की पंखुड़ियां – 2 कप
  • आसुत जल (distilled water)- 5 कप डिस्टिल्ड वॉटर

पैरों में कुछ चुभ जाना बन सकता है गंभीर इंफेक्शन, बचाव के लिए ऐसे करें फर्स्ट एड

अगर आप गुलाब की ताजी पत्तियां ले रहे हैं तो आपको दो कप पत्तियों की जरूरत होगी और अगर सूखी पत्तियां ली हैं तो एक कप ही पर्याप्त होगा. अगर आपके पास गुलाब के पौधे हैं तो सबसे अच्छा है आप उन्हीं पौधे से गुलाब का इस्तेमाल करें. चूंकि इसे चेहरे पर इस्तेमाल किया जाना है इसलिए बाजार से खरीदते वक्त हमेशा ऑर्गेनिक फूल ही लें.

कार या बस में बैठते ही आपको भी आती है उल्टी, तो यहां जानें इस परेशानी को दूर करने की Home Remedies

गुलाब जल बनाने का तरीका (How to Make Rose Water)

सबसे पहले एक बड़े बर्तन में गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें और उसके ऊपर डिस्टिल्ड वॉटर डालें. अब हाई फ्लेम पर पानी में उबाल आने दें. जब पानी उबलने लग जाए तो आंच हल्की कर दें और फिर इसे 20-25 मिनट तक के लिए उबालें. अब आंच को बंद करें और बर्तन को गैस से नीचे उतार दें. इसे एक से डेढ़ घंटे तक के लिए ठंडा होने दें. इस दौरान ये सेट भी हो जाएगा. बताई गई अवधि के बाद गुलाब वाले पानी को छान लें और इसे बोतल में डालकर स्टोर कर लें. स्टोर करने के लिए आप बोतल को फ्रिज में डाल सकते हैं या किसी ठंडे और सूखे स्थान पर रख सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer