दांतों से कुतर देती हैं नेलपेंट, सेहत की होती है चिंता? तो ऑलिव ऑयल और विटामिन ई से घर पर बनाएं नेल पॉलिश, खा भी ली तो कोई बात नहीं

DIY Tips: बाजार में उपलब्ध नेल पॉलिश में कई तरह के टॉक्सिक केमिकल हो सकते हैं. इसलिए बेहतर है कि घर पर ही नेल पॉलिश बनाएं. यकीन मानिए नेल पॉलिश घर में बनाना बहुत आसान है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
How to Make a Natural Nail Polish: घर पर ऐसे बनाएं नेल पॉलिश

Make a Natural Nail Polish with Olive Oil and Vitamin E: बाजार में मिलने वाली नेल पॉलिश से नाखून तो खूबसूरत नजर आ सकते हैं. लेकिन इनकी वजह से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. उन तकलीफों को देखकर ये अंदाजा लगा पाना भी आसान नहीं हो पाता कि उनकी वजह नेल पॉलिश (Nail Polish)  हो सकती है. इसके दो ही तरीके हैं या, तो आप नेल पॉलिश खरीदने से पहले उसकी केमिकल कंपोजिशन को बेहतर तरीके से समझ लें. लेकिन ये आसान नहीं है, इससे आसान तरीका ये है कि आप घर पर ( Homemade Nail Paint/Nair Polish) ही कुछ खास चीजें जमा कर अपने पसंदीदा रंग की नेल पॉलिश बना लें. ताकि, नाखूनों भी बरकरार रहे और उससे दूसरा कोई नुकसान भी न हो.

3000 साल पुरानी है काजल बनाने की ये आयुर्वेदिक विधि, मोटी और कटीली होंगी आंखें, तेजी होगी नजर, हट जाएगा सालों से लगा चश्मा | Homemade Kajal

नेल पॉलिश बनाने का तरीका और फायदे | नेल पेंट बनाने का तरीका | DIY Nail Polish And Its Benefits | How to Make a Natural Nail Polish

ऐसे बनाएं नेल पॉलिश | Diy Nail Paint at home | Diy Nail Polish Without Glue

घर पर ही नेल पॉलिश बनाने के लिए आपको चाहिए -

  1. ऑलिव ऑयल
  2. अल्कानेट रूट पाउडर
  3. बी वैक्स
  4. विटामिन ई ऑयल
  5. और जोजोबा ऑयल.

कैसे बनाएं नेचुरल नेल पेंट | Ghar pe nail polish kaise banaye

  1. एक पैन को गर्म करें. इसमें ऑलिव ऑयल डाल दें.
  2. इसमें मनचाहे रंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीज मिलाएं.
  3. फिलहाल यहां रेड कलर की नेल पॉलिश के लिए अल्कानेट रूट पाउडर का इस्तेमाल बता रहे हैं.
  4. इस पाउडर को तेल में मिलाएं. लेकिन ये ध्यान रखें कि उसे एकदम ठंडा होने से पहले एक बाउल में निकाल दें.
  5. अब इसमें बी वैक्स मिलाकर मेल्ट होने दें.
  6. बी वैक्स मेल्ट होने के बाद विटामिन ई ऑयल मिलाएं और जोजोबा का तेल मिलाकर एक सार सॉल्यूशन तैयार कर लें.
  7. जब पूरा मिक्सचर ठंडा हो जाए तब उसे नाखून पर लगा कर देखें.
  8. इस नेल पॉलिश को आप कई दिनों तक स्टोर करके रख सकते हैं.

घर पर बनी नेल पॉलिश के फायदे | Benefits of homemade nail paint for nails

  1. घर पर बनी नेल पॉलिश का फायदा ये है कि इसमें कोई भी टॉक्सिक केमिकल नहीं है.
  2. बहुत सी नेल पॉलिश में Formaldehyde, Phthalates और Bisphenol नाम के केमिकल होते हैं. जो आंखों में खुजली की वजह बन सकते हैं. या,फिर इनकी वजह से आंख, नाक, गले या स्किन पर भी खुजली हो सकती है.
  3. Toluene नाम के केमिकल वाली नेल पॉलिश की वजह से सांस लेने में परेशानी हो सकती है.
  4. इसके अलावा भी नेल पॉलिश में कुछ ऐसे केमिकल हो सकते हैं जो प्लास्टिक बनाने में काम आते हैं.
  5. ऐसे केमिकल शरीर को अलग अलग तरह से नुकसान तो पहुंचा ही सकते हैं. साथ ही नाखूनों की चमक भी कम कर सकते हैं.

Frequent urination Causes | ये 4 बीमारियां होने पर बार-बार आता है पेशाब | Watch Video-

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 | Hybrid Model: India Vs Pakistan, ना तेरे घर में, ना मेरे घर में | Cricket