Concussion: बचपन में लगी चोट ले सकती है खतरनाक रूप, जानें क्या है मस्तिष्काघात के लक्षण

खेलते समय बच्चों को चोट लगना आम बात है लेकिन यह चोट मस्तिष्क में लग जाए तो इसे गंभीर चेतावनी मानना चाहिए. मस्तिष्क में चोट लगना बच्चों के जीवन पर बुरा असर डाल सकता है. इसके कई लक्षण भी हैं जिसके बारे में जानकारी होना जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Concussion in Children : खेलना कूदना बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी और फायदेमंद होता है. कई बार छोटे बच्चे खेलते खेलते चोटिल हो जाते हैं, यूं तो शरीर के अन्य हिस्सों में लगी चोट भरना आसान होता है, लेकिन खेलते समय अगर किसी बच्चे के सिर में चोट लग जाए तो इसके कई भयानक परिणाम सामने आ सकते हैं. मस्तिष्क में चोट लगना बच्चे के जीवन पर बुरा असर डाल सकता है. समय से इसकी पहचान और इलाज करना बहुत जरूरी है. बच्चों में मस्तिष्क आघात के क्या सामान्य लक्षण हैं ये जानने के लिए पढ़ें पूरा आर्टिकल.

कैसे करें बच्चों में मस्तिष्काघात होने की पहचान, जानें कुछ लक्षण | Concussion – Symptoms, Diagnosis and Safety Guidelines

मस्तिष्काघात क्या है? (What is Concussion)

मस्तिष्काघात आम तौर पर सिर पर चोट लगने, झटका लगने या शरीर पर चोट लगने के कारण होता है, जिसके कारण सिर और मस्तिष्क तेजी से आगे-पीछे होने लगते हैं. इसे भी पढ़ें : Foods To Avoid Before Bed: सोने से पहले बिल्कुल न खाएं ये 4 चीजें, रात भर टूटती रहेगी नींद

बच्चों में मस्तिष्क आघात के लक्षण (Signs of Concussion in Children)

यह जरूरी नहीं की किसी जोरदार चोट से ही बच्चे को मस्तिष्क आघात हो, मामूली सी चोट भी मस्तिष्क आघात कर सकती है. हालांकि इसके लक्षण बहुत स्पष्ट रूप से नहीं दिखाई देते, लेकिन बच्चों के बदलते व्यवहार से आप ये अनुमान लगा सकते हैं कि उसे क्या हुआ है.

कुछ संकेत हैं जिनके माध्यम से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके बच्चे को मस्तिष्क आघात हुआ है.

Advertisement
  1. सिरदर्द
  2. लंबे समय तक सोना
  3. उल्टी होना
  4. बीमार महसूस करना
  5. आंखों के सामने धुंध दिखाई देना
  6. रोशनी और शोर के प्रति संवेदनशील होना
  7. चिड़चिड़ापन होना
  8. उदास उदास महसूस करना
  9. चक्कर आना
  10. ठीक से सोने में असमर्थ रहना
  11. कोई भी चीज पर फोकस नहीं कर पाना.

यह भी जरूरी नहीं कि सिर में चोट लगने के तुरंत बाद मस्तिष्क आघात के लक्षण दिखाई दें. इनके सामने आने में कुछ घंटे, कुछ दिन या लंबा समय भी लग सकता है. इसके लिए पेरेंट्स को अपने बच्चों पर हमेशा नजर बनाए रखना चाहिए. ऊपर बताए लक्षणों को आप ध्यान में रखकर इस चीज का अंदाजा लगा सकते हैं कि आपका बच्चा मस्तिष्क आघात से पीड़ित है या नहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : सुबह उठते ही खाली पेट 1 चम्‍मच शहद के साथ खाएं सिर्फ 1 लहसुन की कली, होंगे ऐसे गजब के फायदे, रह जाएंगे हैरान

Advertisement

एक साल से कम के बच्चे में मस्तिष्काघात के लक्षण (Concussion in Toddlers)

  • शिशु और बहुत छोटे बच्चे आपको ये बताने में सक्षम नहीं होते की उन्हें क्या परेशानी है. शिशुओं में मस्तिष्क आघात के कई लक्षण हैं जैसे 
  • वे ना तो दूध पिएंगे और ना ही खाना खाएंगे.
  • शिशु लगातार रोते ही रहेंगे.
  • इसके अलावा उनकी खिलौने में भी रुचि नहीं रहेगी.

 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?