नोएडा के सेक्टर 32 में सांप के काटने से 25 वर्षीय युवक की मौत हुई है, जिससे मामले बढ़ने का संकेत मिलता है. गौतमबुद्धनगर जिले में हाल के महीनों में सांप के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, जिससे दो मौतें हुई हैं. मृतक युवक बृजेश एक कंपनी के कार्यालय कैंप में रह रहे थे और सोमवार तड़के उन्हें सांप ने काटा था.