रातों-रात फटी एड़ियों को ठीक करेगा ये घरेलू नुस्खा, 1 हफ्ते में पैर हो जाएंगे कोमल

Foot Care: जिस तरह से आप अपने फेस की सॉफ्टनेस बनाए रखने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी तरह से आपको अपने पैरों के लिए भी फुटक्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए. आज हम आपको होममेड फुटक्रीम बनाना बताएंगे जो आपकी फटी एड़ियों को ठीक करने में मदद करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रात को सोते समय पैरों में लगाएं ये क्रीम, नहीं फटेंगी एड़िया.

Foot Cream For Cracked Heels: गर्मियों के मौसम में एड़ियों के फटने की समस्या से अमूमन लोग परेशान रहते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. अगर आप भी इस तरह की समस्या से जुझ रहे हैं तो आपके लिए इससे छुटकारा पाने के उपाय हम लेकर आए हैं. सबसे पहले तो आपको अपने पैरों की देखभाल अच्छे से करनी होगी. इसके अलावा जिस तरह से आप अपने फेस की सॉफ्टनेस बनाए रखने के लिए क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, ठीक उसी तरह से आपको अपने पैरों के लिए भी फुटक्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए. आज हम आपको होममेड फुटक्रीम बनाना बताएंगे जो आपकी फटी एड़ियों को ठीक करने में मदद करेगा. आइए जानते हैं कैसे बनाएं ये क्रीम.

होममेड फुटक्रीम 

इसको बनाना बेहद आसान है. आपके किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर के आप आसानी से इसे बना सकते हैं. 

फेस पर जमा मैल को मिनटों में साफ करता है टमाटर का रस, जानिए कैसे और किस चीज के साथ करना है इस्तेमाल

Advertisement

सामग्री 

  • मोमबत्ती
  • एलोवेरा जेल
  • सरसों का तेल
  • कोकोनट ऑयल

फुटक्रीम बनाने का तरीका 

  1. सबसे पहले एक मोमबत्ती लेकर उसे पैन में काटकर डाल लें. अब इसमें एक चम्मच नारियल तेल, सरसों का तेल और 2 चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स करें. 
  2. अब इस पैन को गर्म होने के लिए रख दें, ध्यान रखें कि इसकी फ्लेम लो होनी चाहिए.
  3. जब मोमबत्ती पूरी तरह से पिघल जाए तो इसे ठंडा होने के लिए रख दें. 
  4. फिर इसे एक एयरटाइट डिब्बे में डालकर ठंडा होने के लिए रखें. 
  5. हर रात को सोने से पहले और सुबह नहाने के बाद इस क्रीम को एड़ियों पर लगाएं. आपके पैर मुलायम बने रहेंगे.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement

New Rule For Cough Syrup Exports From June 1st | कफ सिरप के निर्यात पर एक जून से लागू होगा नया नियम

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: 49 Themes, 1500 से ज्यादा कलाकर Mural Painting से बढ़ा रहे हैं खूबसूरती
Topics mentioned in this article