सावन में हेल्दी फास्टिंग कैसे करें? व्रत के दौरान सेहत का ख्याल रखने के लिए जरूर अपनाएं ये 7 तरीके

Sawan Fasting Tips: धार्मिक भावनाओं के साथ साथ सावन का व्रत शरीर की सेहत के लिहाज से भी कई बार फायदेमंद साबित होता है, लेकिन अगर सही तरीके से व्रत न रखा जाए तो सेहत को नुकसान भी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस बार सावन 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक रहेगा.

Sawan 2025: सावन का महीना भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए खास माना जाता है. इस बार सावन 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 09 अगस्त 2025 तक रहेगा. इस पूरे महीने में भक्त व्रत रखते हैं, शिव मंदिरों में जल चढ़ाते हैं और भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. धार्मिक भावनाओं के साथ साथ सावन का व्रत शरीर की सेहत के लिहाज से भी कई बार फायदेमंद साबित होता है, लेकिन अगर सही तरीके से व्रत न रखा जाए तो सेहत को नुकसान भी हो सकता है.

सावन में ऐसे करें हेल्दी फास्टिंग (Sawan Fasting Tips)

1. पानी की कमी न होने दें

व्रत के दौरान शरीर को हाइड्रेट रखना सबसे जरूरी होता है. रोज़ाना कम से कम 7-8 गिलास पानी जरूर पिएं. दिन की शुरुआत नींबू पानी, नारियल पानी या लस्सी से करना अच्छा विकल्प हो सकता है. इससे शरीर में ऊर्जा बनी रहती है.

2. फल और ड्राई फ्रूट्स को दें जगह

व्रत में ऐसे फल खाएं जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा हो, जैसे तरबूज, खीरा, पपीता आदि. अगर लंबे समय तक भूखे रहना हो, तो सूखे मेवे जैसे बादाम, अखरोट और किशमिश खाएं. केले में मौजूद पोटैशियम और नैचुरल शुगर तुरंत ऊर्जा देते हैं.

यह भी पढ़ें: पीरियड्स होना किस उम्र में बंद होते हैं? भारत में जल्दी क्यों आ जाता है मेनोपॉज?

3. खाली पेट न रहें

लंबे समय तक बिना कुछ खाए रहने से पेट में गैस, जलन और सिरदर्द की समस्या हो सकती है. इसलिए छोटे छोटे अंतराल पर कुछ हल्का जरूर खाते रहें.

4. व्रत खोलने का तरीका सही हो

जब व्रत खोलें तो एकदम तला भुना या भारी खाना न खाएं. हल्के और पचने में आसान भोजन से व्रत खोलना बेहतर रहता है. ज्यादा तेल, मिर्च या मसाले से बनी चीज़ें तुरंत न खाएं.

5. खाना हमेशा ताजा और गर्म हो

बारिश के मौसम में बासी या ठंडा खाना कई बार संक्रमण का कारण बन सकता है. कोशिश करें कि जो भी खाएं वह ताजा बना हो और हल्का गर्म हो.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दांत में कीड़ा लगने पर काम आएंगे ये 3 कारगर घरेलू नुस्खे, जान लें कैसे करें इस्तेमाल, कैविटी का रामबाण इलाज

6. हल्का व्यायाम और मसाज करें

तेज वर्कआउट से परहेज करें. हल्का योग या प्राणायाम करें. साथ ही तेल से मालिश कर के गुनगुने पानी से नहाएं, इससे शरीर को आराम मिलेगा.

Advertisement

7. साफ सफाई का रखें ध्यान

नमी और पसीने की वजह से फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में गीले कपड़े तुरंत बदलें और शरीर को सूखा रखें.

Watch Video: Dr. Naresh Trehan से जानें बीमारियों से बचने और लंबी उम्र पाने के राज, दिल के डॉक्टर से दिल की बात

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Voter List: SIR का पूरा सच: बिहार में 65 लाख वोटर क्यों हुए लिस्ट से बाहर? | Khabron Ki Khabar