बालों की ग्रोथ को धीमा कर सकती है Intermittent फास्टिंग, अध्ययन में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Intermittent Fasting: जर्नल सेल में प्रकाशित एक अध्ययन में इंटरमिटेंट फास्टिंग के कुछ नुकसान बताए गए हैं. जिसमें पाया गया है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग से बालों की ग्रोथ धीमी हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Intermittent Fasting: इंटरमिटेंट फास्टिंग से बालों की ग्रोथ धीमी.

Intermittent Fasting Side Effects: इंटरमिटेंट फास्टिंग सबसे ज्यादा वजन को घटाने के लिए पॉपुलर है. सेलिब्रिटी से लेकर आम इंसान तक वजन को तेजी से घटाने के लिए इसे काफी पसंद करते हैं. डाइटिंग और एक्सरसाइज के साथ-साथ, इंटरमिटेंट फास्टिंग भी वजन घटाने में मददगार है. इंटरमिटेंट फास्टिंग को डायबिटीज, हार्ट, अल्जाइमर में फायदेमंद माना जाता है. लेकिन, हाल ही में हुए एक शोध में चौंकाने वाली बात पता चली है. जर्नल सेल में प्रकाशित एक अध्ययन में इंटरमिटेंट फास्टिंग के कुछ नुकसान बताए गए हैं. जिसमें पाया गया है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग से बालों की ग्रोथ धीमी हो सकती है. 

शोधकर्ताओं ने पाया कि इंटरमिटेंट फास्टिंग से बाल कमज़ोर होते हैं. उन्होंने चूहों पर इसके प्रभाव की जांच की. मनुष्यों पर इसका प्रभाव कम गंभीर होगा, लेकिन फिर भी मनुष्यों में इसके होने की संभावना है. शोधकर्ताओं ने अपने रिपोर्ट में चूहों को इंटरमिटेंट फास्टिंग की तरह सख्त डाइट के पैटर्न के तहत रखा- अल्टरनेट डे फास्टिंग की अवधि. इन चूहों ने उन चूहों की तुलना में बाल फिर से उगने में देरी दिखाई, जिन्हें खाने का शेड्यूल नहीं दिया गया था. इंटरमिटेंट फास्टिंग करने वाले चूहों को आंशिक रूप से बाल फिर से उगने में 96 दिन का समय लगा, जबकि सामान्य चूहों के बाल 30 दिनों में उगते हैं. बालों के विकास में यह बदलाव इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान एनर्जी सोर्स के बदलाव के कारण होता है.

ये भी पढ़ें- डैंड्रफ की समस्या ने कर रखा है परेशान, तो ये घरेलू उपाय दिलाएंगे छुटकारा

Photo Credit: Pexels

चीन के वेस्टलेक विश्वविद्यालय के स्टेम सेल जीवविज्ञानी बिंग झांग के नेतृत्व में किए गए शोध में पता चला कि इंटरमिटेंट फास्टिंग हेयर स्टेम कोशिकाओं (HFSCs) को कैसे प्रभावित करता है. ये कोशिकाएं बालों के रिग्रोथ के लिए जिम्मेदार होती हैं और एनर्जी के लिए ग्लूकोज पर बहुत अधिक निर्भर करती हैं. जब इंटरमिटेंट फास्टिंग की अवधि के दौरान खाने का सेवन प्रतिबंधित किया जाता है, तो शरीर नियमित ग्लूकोज के बजाय एनर्जी सोर्स के रूप में फैट का उपयोग करने लगता है, जिससे ब्लड फ्लो में फैटी एसिड निकलता है. दुर्भाग्य से, HFSCs में इन फैटी एसिड को कुशलतापूर्वक संसाधित करने के लिए आवश्यक तंत्र की कमी होती है, जिससे ऑक्सीडेटिव तनाव होता है. यह तनाव कोशिकाओं को अभिभूत कर सकता है, जिससे वे ग्रोथ को धीमा कर सकते हैं.

Advertisement

इंटरमिटेंट फास्टिंग के नुकसान से कैसे बचें- (How to avoid the disadvantages of intermittent fasting)

शोधकर्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि एंटीऑक्सीडेंट इसमें मदद करते हैं और राहत देते हैं. शोध से पता चला कि विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट के लेवल से हेयर ग्रोथ में मदद मिल सकती है. उचित पोषक तत्व के सेवन के साथ इंटरमिटेंट फास्टिंग को बैलेंस करने के मदद मिल सकती है. 

Advertisement

हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण क्या हैं और अटैक आने पर क्या करना चाहिए? डॉक्टर ने क्या कहा सुनिए...

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Hush Money Case में Trump को राहत नहीं |Syria में अपनों की तलाश में लोग