Anil Kapoor’s skin care routine: आपको रहना है अनिल कपूर की तरह हमेशा जवां, तो अपनाएं उनकी स्किन केयर रूटीन

How does Anil Kapoor look so young? अनिल कपूर ने अपनी फिटनेस और स्किन की इतनी अच्छी देखभाल की है कि साठ बसंत देख चुकने के बाद भी उम्र का आकड़ा उनके सामने बेकार नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Skin care tips by Anil Kapoor: यूं तो हर फिल्म स्टार अपनी फिटनेस और स्कीन के प्रति सजग रहता है और इसकी विशेष देखभाल भी करता है लेकिन इसमें इंस्डट्री के फॉर एवर यंग अनिल कपूर (Forever young Anil Kapoor) की बात सबसे अलग है, अनिल कपूर (Anil Kapoor) के आगे उम्र का आकड़ा बेदम नजर आता है. वे अब भी उतने यंग और एक्टिव नजर आते हैं जितना अपने कैरियर के शुरुआती दौर में नजर आते थे. उन्होंने अपनी फिटनेस और स्किन की इतनी अच्छी देखभाल की है कि साठ बसंत देख चुकने के बाद भी उम्र का आकड़ा उनके सामने बेकार नजर आता है. हाल ही में आईफा अवार्ड ( IIFA awards) के फंक्शन में शामिल होने अबू धाबी पहुंचे अनिल कपूर ने अपनी स्किन केयर रूटीन (skin care routine) के बारे में बात की.

कैसे दिखते हैं अन‍िल कपूर इतने जवान, जानें उनका स्‍किन केयर रूटीन और फ‍िटनेस सीक्रेट्स ( How does Anil Kapoor look so young?)

फूड है सबसे अहम


अनिल कपूर ने अपने स्किन केयर के बारे बताते हुए कहा कि आपकी स्किन कैसी रहेगी इसमें सबसे अहम भूमिका होती है कि आप क्या खाते हैं. फ्रेश फ्रूट्स और वेजिटेबल का ज्यादा से ज्यादा यूज करना चाहिए. इसका असर स्किन पर अच्छा पड़ता है.

चेहरे पर जवानी में ही आने लगी हैं झुर्रियां तो ये हो सकती हैं 7 बड़ी वजह, 40 में 20 का दिखने के लिए इन गलतियों से बचें

Advertisement

स्मोकिंग से रहें दूर

अनिल कपूर ने बताया कि अच्छी स्किन के लिए स्मोकिंग से दूर रहना जरूरी है. स्मोकिंग का असर स्किन पर पड़ता है और इससे स्किन डल हो जाती है.

Advertisement

अल्कोहल है स्किन के लिए खतरनाक

डैशिंग अनिल ने अपने स्किन की खूबसूरती का राज खोलते हुए बताया कि अल्कोहल से दूर रहना स्किन क लिए फायदेमंद है. अगर स्किन को जवां रहना है तो युवाओं को अल्कोहल से दूर रहना चाहिए.

Advertisement

World No Tobacco Day 2023: इस खास वजह से हुई थी तंबाकू निषेध दिवस की शुरुआत, जानिए इतिहास, इस साल की थीम और महत्व

Advertisement

भरपूर नींद

अनिल ने कहा कि बाकी सभी बातों के साथ भरपूर नींद भी स्किन केयर का जरूरी हिस्सा है. सोते समय स्किन को खुद को रिपेयर करने का मौका मिलता है.

Anil Kapoor ने बताया कैसे लोग अपनी त्वचा का रख सकते हैं ध्यान, Watch Video-

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Vladimir Putin ने बताया किस मिसाइल से किया यूक्रन पर हमला