पीला पड़ गया है रंग, वजन इतना कम कि लोग कहते हैं माचिस की तिल्ली, तो आज से खाना शुरू करें ये चीजें, खून और वजन दोनों बढ़ेंगे

Iron rich fruits: आयरन की कमी को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनको खाकर आपके शरीर की कमजोरी, थकान और हीमोग्लोबिन की कमी जैसी परेशानियां दूर हो जाएंगी. इस लिए दवाओं के जाल से बचने के लिए आगे ध्यान से पढ़िए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आयरन से भरपूर इन फलों को डाइट में करें शामिल | Eat these fruits rich in iron

Iron rich fruits: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमारा खान पान सबसे अहम माना जाता है. लेकिन अक्सर हम अपने खान-पान को लेकर लापरवाह हो जाते हैं. जिससे शरीर में थकान, मांसपेशियों में खिंचाव, कमजोरी और एनीमिया जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है. और इसका मुख्य कारण है शरीर में आयरन की कमी. आयरन हमारे शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण मिनरल में से एक है. जो शरीर में हीमोग्लोबिन को बढ़ाता है. इससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है. तो चलिए आपको बताते हुए कुछ ऐसे फल जिसे खाकर आप आयरन की कमी को पूरा कर सकते हैं.

रूसी और गिरते बालों हैं परेशान, तो ब्राउन कलर के इस बीज को करें इस्तेमाल, गंजे सिर पर उग आएंगे बाल

आयरन से भरपूर इन फलों को डाइट में करें शामिल | Eat these fruits rich in iron

1. अनार : अनार में आयरन, फाइबर, जिंक और पोटेशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ये शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करता है और शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है.

2. तरबूज : तरबूज में कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन और फोलिक एसिड बड़ी मात्रा में पाया जाता है. जिससे शरीर हेल्दी रहता है. इसको खाने से शरीर में पानी की कमी भी दूर होती है.

3. स्ट्रॉबेरी : स्ट्रॉबेरी खाने में स्वादिष्ट और पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद होती है. इसे खाने से शरीर का वजन कम होता है और खून भी बढ़ता है. स्ट्रॉबेरी में फोलेट, विटामिन-सी, पोटेशियम और आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.

4. अनानास : अनानास को खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है और साथ ही हमारा पाचन तंत्र भी मजबूत होता है. इसे खाने से शरीर को हेल्दी रखने में मदद मिलती है. अनानास में आयरन, सोडियम और विटामिन-सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ये शरीर में थकावट को दूर करता है.

Advertisement

5. सेब : सेब का सेवन हमारे लिए बेहद फायदेमंद होता है. इससे शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है साथ ही ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहता है. सेब में आयरन, पोटेशियम, फाइबर और कैल्शियम की मात्रा अधिक पाई जाती है. जिससे शरीर बहुत सी बीमारियों से बचा रहता है. डॉक्टर्स भी अक्सर हर दिन एक सेब खाने की सलाह देते हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें : Signs of Low Self-Esteem: ये 5 बातें बार-बार बोलते हैं कम आत्मविश्वास वाले लड़के, जान लें आप कैसे पुरुष के साथ हैं

Advertisement

How to Stop Nail Biting in Hindi | नाखून चबाने के नुकसान, इस आदत को कैसे छोड़ें

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News
Topics mentioned in this article