कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित कैफे पर गुरुवार को छह राउंड फायरिंग हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फायरिंग की जिम्मेदारी ली और चेतावनी दी. धमकी में कहा कि अगर कपिल कॉल का जवाब नहीं देते तो मुंबई में भी उनके ठिकानों को निशाना बनाया जाएगा.