Ways To Get Rid Of Mosquitoes: आप शाम होने से पहले दरवाजे बंद कर लें, खिड़कियों के पाट लगा दें. घर में ढेरों मच्छर कार्ड जला लें. उसके बाद भी मच्छर कहीं न कहीं से आप तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ ही लेते हैं और खून पीने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इन सब तरीकों से आप मच्छरों की संख्या में कुछ कमी कर सकते हैं लेकिन उन्हें पूरी तरह घर से दूर नहीं कर सकते हैं और जब आपकी चैन की नींद को मच्छर खराब कर देता है तब एक ही सवाल याद आता है कि इन मच्छरों से छुटकारा कैसे पाया जाए (How To Get Rid Of Mosquitoes). इस सवाल का जवाब कुछ घरेलू नुस्खों में छुपा है. चलिए जानते हैं किन नुस्खों को आजमा कर आप अपने घर को मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.
मच्छरों को भगाने के कारगर तरीके | Effective Ways To Get Rid Of Mosquitoes
1) औषधीय पौधे लगाएं
अपने घर के आंगन में और घर के भीतर तेज महक वाले पौधे लगाएं. इसके अलावा कुछ मेडिसनल प्लांट्स को भी लगाएं, जिस में तुलसी और नीम जैसे पौधे जरूर शामिल हों. मोगरा, गेंदा जैसे पौधे लगाने से इनकी महक से मच्छर दूर रहते हैं. ऐसे पौधे आप घर के दरवाजे के आसपास भी रख सकते हैं.
2) खिड़कियों में जाली लगाएं
अपने घर के सभी खिड़की और दरवाजों में जाली लगाएं. ताकि जब खिड़की खुली भी छोड़ें तब भी जाली से मच्छरों का रास्ता रूक सके.
3) कपूर रखें
अपने बेडरूम में सोने जाने से कुछ देर पहले कपूर जला कर रख दें और कमरा बंद कर दें. कपूर की महक से भी मच्छर भाग जाते हैं.
बकरी का दूध पीने के अनेक फायदे, गाय के दूध से भी ज्यादा प्रोटीन और स्वास्थ्य लाभ, जानिए
4) अजवायन और नीम का धुआं
अजवायन और नीम के धुएं से भी मच्छरों से छुटकारा मिल सकता है. वैसे कंडे को सुलगा कर उस पर अजवायन और नीम डालकर कमरे में रखना फायदेमंद होगा. इस धुएं से न सिर्फ मच्छर बल्कि दूसरे कीड़े मकोड़े भी बाहर हो जाएंगे. लेकिन कंडा न हो तो लकड़ी का टुकड़ा सुलगा कर भी आप अजवायन और तुलसी का धुआं कर सकते हैं.
5) लहसुन का छिड़काव
लहसुन की महक से भी मच्छर गायब हो जाते हैं. लहसुन को कूट कर पानी में उबालें. इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भर लें. शाम को ये पानी गेट पर, खिड़की के आसपास स्प्रे कर दें. ये जरूर ध्यान रखें कि लहसुन की तेज महक कुछ देर के लिए आप को भी परेशान करेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.