होली खेलने से पहले और बाद में अपने बालों पर लगा लें ये एक चीज, एक भी बाल नही टूटेगा करेंगे शाइन

Hair Care Tips: होली खेलने में तो बहुत मजा आता है. लेकिन इसके बाद बालों की जो हालत होती है वो आपको परेशान कर सकती है. रंगों में केमिकल्स बालों को डैमेज कर देते हैं. ऐसे में आपको होली खेलने से पहले और बाद में आपको बस एक बात का ध्यान रखना है. जिसके बाद आपके बालों को कोई नुकसान नहीं होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Holi Hair Care Tips: होली के रंगों से बाल डैमेज हो जाते हैं.

Holi Hair Care: क्या आप भी होली खेलने के लिए एक्साइटेड हैं और आपने पूरी तैयारी कर ली है? घर में बने पकवानों की महक के साथ होली के रंग इस त्योहार को और खास बनाते हैं. आप भी होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर ऑयल और सनस्क्रीन लगाते होंगे जिससे आपकी स्किन खराब न हो. लेकिन क्या आपने कभी अपने बालों पर ध्यान दिया है. जिस तरह से होली के रंग स्किन को ड्राई बनाते हैं उसी तरह से वो हमारे बालों को भी रूखा कर सकते हैं. बालों में लगा कलर उनमें होने वाले केमिकल की वजह से न सिर्फ ड्राई और बेजान होते हैं बल्कि इनकी डलनेस भी खो सकती है. अगर आप भी इस बार होली खेलने के लिए तैयार है तो अपने बालों की भी प्री केयर जरूर कर लीजिए. इसके बाद आप बिना किसी टेंशन के होली के रंगो का मजा ले सकते हैं. 

होली खेलने से पहले बालों का ख्याल कैसे रखें ( Hair Care Before Playing Holi)

ये भी पढ़ें: रोटी बनाने से पहले आटे में मिला लें ये एक चीज, कोलेस्ट्रॉल होगा कंट्रोल, हमेशा रहेंगे हेल्दी और फिट

बाल डैमेज 

सिंथेटिक कलर और केमिकल होने के कारण ये रंग बालों को डैमेज कर सकते हैं. ये हेयर शाफ्ट में जाकर बालों को हल्का और ड्राई करता है. ये स्कैल्प के नेचुरल ऑयल को खत्म करने और बाल टूटने की वजह भी बन सकता है. 

Advertisement

खुजली 

आर्टिफिशियल रंग होने की वजह से यह स्किन में जलन और खुजली की समस्या पैदा कर सकते हैं. 

बालों का कैसे रखें ध्यान 

जिस तरह से आप रंग खेलने से पहले अपने स्किन की केयर करते हैं ठीक उसी तरह से आपको अपने बालों की केयर भी करनी है. इसके लिए होली खेलने से पहले अपने बालों पर तेल को हल्का गुनगुना कर के लगाएं. अगर आप तेल नहीं लगाना चाहते हैं तो आप आप नेचुरल जेल जैसे एलोवेरा जेल भी बालों पर लगा सकते हैं. यह एक बैरियर की तरह काम करेगा.

Advertisement

क्लींजर

इसके साथ ही अपने बालों को धोने के लिए ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें जो माइल्ड हो. कोशिश करें कि नेचुरल और ऑर्गेनिक शैंपू से बालों को धुलें.

Advertisement

कंडिशनिंग 

बालों को धोने के बाद उनकी डीप कंडिशनिंग करें. ये बालों को मॉइश्चराज रखने के लिए उनको शाइनी और मुलायम भी बनाता है.

Advertisement

स्पा

होली के दूसरे दिन अपने बालों पर गुनगुना तेल लगाकर अच्छे से मालिश करें और फिर एक तौलिए को गर्म पानी में भिगोकर उसे अच्छे से निचोड़कर बालों पर लपेट लें. इसके बाद बालों को शैंपू और कंडिशनिंग करें. 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला