High Cholesterol Symptoms: हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या आज के समय में एक आम समस्या में से एक है. हमारे शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल पाए जाते हैं, एक अच्छा कोलेस्ट्रॉल और एक बुरा कोलेस्ट्रॉल. असल में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों में हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या काफी ज्यादा देखने को मिलती है. कोलेस्ट्रॉल का बढ़ा होना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. क्योंकि शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर सेल्स और टिश्यू में फैट और लिपिड की परत बनने लगती है. इससे शरीर को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. तो अगर आप भी कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो इन संकेत को ना करें नजरअंदाज.
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर चेहरे पर दिखते हैं ये संकेत-These Signs Appear On Face When Cholesterol Increases:
1. स्किन का कलर-
स्किन के रंग से पहचान सकते हैं कोलेस्ट्रॉल बढ़ा है या नहीं. आपको बता दें कि हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या में होने पर स्किन का रंग बदलते लगता है. इसकी वजह से आपके चेहरे का रंग हल्का काला होने लगता है और आंख के आसपास छोटे-छोटे दानें नजर आ सकते हैं.
2. स्किन पर दानें-
स्किन पर दाने कई कारण से भी हो सकते हैं. लेकिन हाई कोलेस्ट्रॉल होने की वजह चेहरे पर आंख और नाक के आसपास लाल रंग के छोटे-छोटे दानें निकलने लगते हैं. इसलिए ऐसा होने पर समय रहते ही डॉक्टर से संपर्क करें.
3. घमौरियों-
शरीर में घमौरियों की कई वजह हो सकती हैं. लेकिन अगर आपके चेहरे पर घमौरियां नजर आ रही हैं तो सावधान, ये कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का कारण भी हो सकता है.
4. खुजली-
चेहरे पर खुजली और रेडनेस भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का एक कारण हो सकता है. अगर आपके चेहरे पर लंबे समय से खुजली और रेडनेस की समस्या रहती है तो ये कोलेस्ट्रॉल की वजह से हो सकता है. इसलिए इसे नजरअंदाज ना करें तुरंत डॉक्टर से मिलें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.