बालों को घुटनों तक लंबा करने का देसी नुस्खा, बिना पैसे खर्च किए इन 3 चीजों से बनकर होगा तैयार

Hair Growth Home Remedies: अगर आप भी अपने बालों को लंबा करने की कोशिश में लगे हुए हैं तो घर पर इन 3 चीजों से बनाए ये जादुई हेयर सीरम, घुटने के नीचे तक पहुंच जाएंगे बाल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair Growth Serum: घुटने के नीचे पहुंच जाएंगे बाल, कमाल का है ये सीरम.

Hair Growth Serum: हमारे बाल हमारी खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम करते हैं. हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले और लंबे हो लेकिन आज के समय में लोगों का लाइफस्टाइल और खान-पान ऐसा हो गया है जिसका असर उनकी बालों की सेहत पर भी पड़ता है. इसके साथ ही बढ़ता पॉल्यूशन और कई बारे केमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी बालों को खराब कर सकता है. ऐसे में अपने बालों को काला, घना और लंबा बनाने के लिए आप घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी होम रेमिडि बताएंगे जो आपके बालों को लंबा करने के साथ ही उन्हें काला और घना भी बनाएगी. हम बात कर रहे हैं हेयर ग्रोथ सीरम की जो आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेगा. 

बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए हेयर ग्रोथ सीरम

सीरम बनाने के लिए चाहिए

गुड़हल के फूल- 3 से 4
गुड़हल की पत्तियां - 4 से 5
मेथी दाना - 1 चम्मच

ये भी पढ़ें- कितने का मिलता है Collagen Injection? जानें बिना सप्लीमेंट्स और इंजेक्शन के बॉडी में कोलेजन बूस्ट कैसे करें

अब इन तीनों चीजों को पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दीजिए. सुबह पानी से सभी चीजों को निकालकर अलग कर दें. अब इस पानी को अपने बालों की जड़ों पर रात में सोने से पहले लगा लीजिए और दूसरे दिन बालों को धो लीजिए.  ये नेचुरल हेयर ग्रोथ सीरम बालों की लंबाई बढ़ाने के साथ ही उनके रंग को बेहतर करने और मजबूत बनाने में भी मदद करेगा. 

Advertisement
Advertisement

बालों के लिए गुड़हल के फूल और पत्तों के फायदे

गुड़हल के फूल में अमीनो एसिड और फ्लेवोनॉयड्स पाए जाते हैं जो स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के साथ ही केराटिन प्रोड्कशन में भी मदद करता है. इसके साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं.

Advertisement

बालों के लिए मेथी दाना के फायदे

मेथी के दानों में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है जो बालों की जड़ों को पोषण देने के साथ ही नए बालों की ग्रोथ में मदद करता है. इसके साथ ही इसमें पाए जाने वाले एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प को साफ रखने में भी मदद करते हैं.

Advertisement

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Abu Azmi Exclusive: Maharashtra किसी के बाप का नहीं: Abu Azmi | Language Controversy | Top Story