किडनी फंक्शनिंग को बेहतर बनाने और डिटॉक्स प्रोसेस को तेज करने के लिए डेली कीजिए ये 4 काम

Yoga For Healthy Kidney: इन योग आसनों को अपने रूटीन में शामिल करना किडनी को हेल्दी बनाए रखने की दिशा में एक अच्छा काम हो सकता है. यहां कुछ योग आसन हैं जिन्हें डेली किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Kidney Health: किडनियों को हेल्दी रखने के लिए योग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

Yoga For Kidney: किडनी हमारे ब्लड से गंदगी और एक्स्ट्रा लिक्विड को फिल्टर करने, इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बनाए रखने और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए जिम्मेदार जरूरी अंग हैं. बीन के आकार के इन पावरहाउस को हेल्दी रखना जरूरी है. हेल्दी किडनी के लिए डाइट और हाइड्रेशन जरूरी है. योग एक्सरसाइज को अपने रूटीन में शामिल करना भी किडनी हेल्थ को बढ़ावा दे सकता है. यहां कुछ योग आसन हैं जो किडनी के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं.

हेल्दी किडनी के लिए योग एक्सरसाइज | Yoga Exercises For Healthy Kidneys

1. अर्ध मत्स्येन्द्रासन

यह पोज किडनी में ब्लड फ्लो को बढ़ावा देने, उनके फंक्शन को बढ़ाने में मदद करती है. ये पेट के अंगों की भी प्रभावित करता है और डिटॉक्सिफिकेशन में सहायता करता है.

रोज सुबह इस पौधे की चबाएं 4 पत्तियां, फायदे मिलेंगे अनेक, बीमारियों को रिस्क हो जाएगा जीरो

2. भुजंगासन

कोबरा पोज पेट को प्रभावित करता है और पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करता है. इससे पोज में सुधार हो सकता है, जिससे खराब पोश्चर के कारण किडनी में खिंचाव का खतरा कम हो सकता है.

Photo Credit: iStock

3. धनुरासन

धनुष मुद्रा किडनी को श्रिंक करती है, उन्हें उत्तेजित करती है और उनकी डिटॉक्सिफिकेशन कैपेसिटी को बढाती है.

नसों में जम गया है कोलेस्ट्रॉल तो खा लीजिए इस फल के बीज, जल्द दिखने लगेगा फर्क, मक्खन की तरह हो जाएगा मेल्ट

4. पवनमुक्तासन

यह आसन गैस छोड़ने और सूजन कम करने, किडनी पर दबाव कम करने और उनके कामकाज को बढ़ावा देने में मदद करता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shambhavi Choudhary Interview | दलित नेता की बेटी MP शांभवी चौधरी ने क्यों की भूमिहार से शादी?