Hair Care: बाल धोने में आता है आलस, तो इन टिप्स को अपनाएं और रखें बालों को क्लीन, नहीं होंगे बेजान

Hair Care Tips: अगर आप बालों को सर्दियों में अक्सर नहीं धोना चाहते हैं तो सर्दियों में बालों को क्लीन रखने के लिए यहां कुछ कारगर टिप्स बताए जा रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Hair Care Tips: बालों को बिना पानी क्लीन करने के आसान तरीके.

Hair Care: बालों की हाइजीन को मेंटेन रखना जरूरी है. अगर ठंड के मौसम में आप अधिक समय तक बालों को साफ नहीं करते तो इससे बाल रफ होकर टूट सकते हैं और बहुत बेजान हो सकते हैं. बालों को लंबे समय तक न धोने से डैंड्रफ (Dandruff) भी बढ़ सकता है. अगर आप बालों को नहीं धोना चाहते हैं तो बालों को क्लीन रखने के लिए यहां कुछ कारगर टिप्स बताए जा रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.

बालों का ख्याल कैसे रखें | How To Take Care Of Hair 

1) ड्राई शैंपू का करें इस्तेमाल

आप बालों को पानी से नहीं धोना चाहते तो ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर बालों को क्लीन कर सकते हैं. ये स्कैल्प की चिपचिपाहट को भी दूर कर सकता है और बालों को बिना भिगोए साफ करने में मदद कर सकता है.

सूजन और जोड़ों की अकड़न से छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू उपाय, बढ़ जाएगी फ्लेसिबिलिटी और कम होगा दर्द

2) चिपचिपा तेल लगाने से बचें

हल्की ठंड के मौसम में आपको ऐसे तेल का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे ये अधिक चिपचिपे न हों. आप ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल लगा सकते हैं. बाल कम चिपचिपे होंगे तो उन्हें साफ करने मे मशक्कत भी कम करनी होगी.

3) फोम शैम्पू

डीप क्लीजिंग के लिए एक फोम शैम्पू का इस्तेमाल कर सकते हैं. फोम शैंपू केवल एक्स्ट्रा ऑयल को अवशोषित करने के बजाय गंदे बालों को साफ करने में मदद करने के लिए जाने जाते हैं.

Blood Sugar बढ़ने पर अक्सर झड़ने लगते हैं बाल, जानें Hair Fall रोकने और डायबिटीज कंट्रोल करने के तरीके

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri