कंघी करते ही हाथ में आ जाता है बालों का गुच्छा, तो अमरूद के पत्तों का ऐसे करें इस्तेमाल

Guava Leaves For Hair: आयुर्वेद में अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल काफी गुणकारी बताया गया है. बालों से जुड़ी इन समस्याओं को दूर करने के लिए आप ऐसे इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Guava Leaves For Hair: बालों के लिए कैसे करें अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल.

Guava Leaves Beneits For Hair In Hindi: घने काले और मजबूत बाल भला किसे पसंद नहीं है. हर किसी की चाहत होती है कि उनके बाल घने काले, लंबे और मजबूत हो लेकिन इस चाहत को पूरा करना इतना आसान नहीं है. आज के समय में बालों से जुड़ी समस्याएं काफी देखी जाती है. बालों में समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं जैसे, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, प्रदूषण, तनाव और केमिकल वाले प्रोडक्ट. अगर आप भी घरेलू उपाय अपना कर बालों को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो हमने आपको कवर किया है. आज हम आपको एक ऐसे उपाय के बारे में बता रहे हैं जिसे अपना कर आप अपने बालों को कई समस्याओं से बचा सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना हम बात कर रहे हैं अमरूद के पत्तों की. आयुर्वेद में अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल काफी गुणकारी बताया गया है. अमरूद के पत्तों में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत बनाने और बालों को झड़ने से बचाने में मददगार हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे इस्तेमाल करें अमरूद के पत्ते.

कैसे इस्तेमाल करें अमरूद के पत्ते- (How To Use Guava Leaves for Hair)

एक पैन में 20 से 25 अमरूद के पत्तों को एक जग पानी डालकर 10-15 मिनट तक उबालें और ठंडा होने दें और फिर एक स्प्रे बोतल में भर लें इस टॉनिक को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर अच्छी तरह स्प्रे करें और हल्के हाथों से मसाज करें और एक घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें. इसके अलावा आप इसका पेस्ट भी बना सकते हैं. इसके लिए आपको अमरूद के पत्तों को पीसकर इसमें नारियल तेल मिक्स करके बालों की जड़ों में लगा कर कुछ देर के लिए छोड दें फिर बालों को धो लें.

ये भी पढ़ें- करी पत्ते में मिलाकर लगा लें ये एक चीज, तेजी से बढ़ेगी बालों की ग्रोथ

बालों के लिए अमरूद के पत्तों के फायदे- (Guava Leaves Benefits For Hair)

अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल करने से बालों को डैंड्रफ की समस्या से बचाया जा सकता है. डैंड्रफ की समस्या में अमरूद के पत्तों के पानी का उपयोग सबसे अच्छा माना जाता है. इतना ही नहीं इसके पेस्ट का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ में फर्क देख सकते हैं. इससे बालों को झड़ने से भी बचा सकते हैं. क्योंकि अमरूद के पत्तों में विटामिन सी, विटामिन बी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे गुण पाए जाते हैं.

Advertisement

GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: संगम के पानी में खतरनाक Bacteria? आमने-सामने Yogi Adityanath और Akhilesh Yadav | Muqabla