Cervical Cancer Prevention: लड़कियों को 15 साल से पहले लेनी चाहिए HPV Vaccine, वर्ना इस कैंसर का रहता है खतरा, जानें टीका लेने का पूरा शेड्यूल

HPV Vaccine For Women: एचपीवी वैक्सीन कब लेनी चाहिए और यह सर्वाइकल कैंसर से बचाव करने में कितनी प्रभावी है इस बारे में डॉक्टर स्तूती, ऑब्सटेट्रिशियन और गायनेकोलॉजिस्ट, ग्लोबल क्रैडल हॉस्पिटल करनाल ने कुछ जानकारी शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
HPV Vaccine लेकर सर्वाइकल कैंसर के विकास के अपने जोखिम को कम कर सकते हैं | Cervical Cancer Prevention

HPV Vaccine For Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर एक प्रकार का कैंसर है जो गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में होता है, ग्रीवा गर्भाशय का निचला हिस्सा होता है जो योनि से जुड़ता है. मानव पेपिलोमावायरस (एचपीवी) के कई स्ट्रेन एक यौन संचारित संक्रमण, ज्यादातर सर्वाइकल कैंसर का कारण बनते हैं. एचपीवी (HPV) के संपर्क में आने पर शरीर का इम्यून सिस्टम (Immun System) आमतौर पर वायरस को नुकसान पहुंचाने से रोकता है. ये वायरस सालों तक जीवित रहता है जिससे कुछ गर्भाशय ग्रीवा कोशिकाएं कैंसर कोशिकाएं (Cancer Cell) बन जाती हैं. आप स्क्रीनिंग टेस्ट करवाकर और एचपीवी संक्रमण से बचाव करने वाला एचपीवी टीका प्राप्त करके सर्वाइकल कैंसर के विकास के अपने जोखिम को कम कर सकते हैं. ये वैक्सीन कब लेनी चाहिए और यह सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से बचाव करने में कितनी प्रभावी है इस बारे में डॉक्टर स्तूती, ऑब्सटेट्रिशियन और गायनेकोलॉजिस्ट, ग्लोबल क्रैडल हॉस्पिटल करनाल ने कुछ जानकारी शेयर की है.

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण (Symptoms Of Cervical Cancer)

10 वार्निंग साइन जो करते हैं सर्वाइकल कैंसर की ओर इशारा, जानें सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती 10 लक्षण

प्रारंभिक चरण के सर्वाइकल कैंसर में आमतौर पर कोई लक्षण या संकेत नहीं होते हैं.

एडवांस सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों में शामिल हैं:

  • संभोग के बाद मासिक धर्म के बीच या मेनोपॉज के बाद योनि से ब्लीडिंग.
  • पानीदार, ब्लूडी वेजाइना जिसमें दुर्गंध हो सकती है.
  • पैल्विक दर्द या संभोग के दौरान दर्द.

क्या है एचपीवी वैक्सीन? (What Is HPV Vaccine?)

ज्यादातर गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर मानव पेपिलोमावायरस (एचपीवी) से जुड़े होते हैं, जो एक यौन संचारित संक्रमण है. एचपीवी वैक्सीन से एचपीवी के कारण होने वाले सर्वाइकल कैंसर और अन्य कैंसर से बचाव किया जा सकता है. मुख्यत: इसे एचपीवी वैक्सीन को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए दिया जाता है.

किस उम्र में लेनी चाहिए एचपीवी वैक्सीन?

एचपीवी वैक्सीन कब दी जानी चाहिए इसको लेकर कई लोग असमंजस में रहते हैं. डॉक्टर स्तूती का कहना है कि ये वैक्सीन लड़कियों को 11 साल से 12 साल में दी जाती है. अगर पहले संभव हो तो आप इसे 9 साल की उम्र में भी ले सकते हैं.

Advertisement

एचपीवी वैक्सीन किन कैंसर से करती है बचाव? (Which Cancers Does HPV Vaccine Protect Against?)

डॉक्टर का कहना है कि इस वैक्सीन को लड़कों को भी दिया जा सकता है, ताकि संभोग के दौरान इंफेक्शन के ट्रांसमिशन को लड़कों से लड़कियों में फैलने से रोका जा सके. ये टीका सिर्फ सर्वाइकल कैंसर से नहीं बचाता है बल्कि वेजाइनल और वल्वर कैंसर से भी बचाता है. इसके साथ ही ये नॉर्मल वायरल इंफेक्शन हैं जैसे पेपिलोमा आदि से भी बचा सकता है.

Advertisement

Causes & Symptoms: सर्वाइकल कैंसर क्या है, इसके शुरुआती लक्षण, कारण और 90 फीसदी बचाव देने वाले उपाय

एचपीवी वैक्सीन डोज लेने का शेड्यूल क्या है? (HPV Vaccine Dose Schedule?)

डॉक्टर स्तुती कहती हैं कि एचपीवी वैक्सीन की 15 साल तक 2 डोज ली जाती हैं और 15 साल के बाद 3 डोज दी जाती हैं. जो लोग 15 साल तो एचपीवी वैक्सीन ले रहे हैं उनको सिर्फ 2 ही डोज लेनी हैं बाकी इससे बाद के सालों में. 

Advertisement

भारत में किस नाम से मिलते हैं ये टीके?

डॉक्टर ने बताया कि भारत में ये वैक्सीन गाडासिल या गाडासिल 9 के नाम से मिलते हैं. दोनों ही उस स्ट्रेन से बचाने में मददगार हैं जो कैंसर बनाते हैं.

Advertisement

क्या एचपीवी वैक्सीन लेने के बाद कैंसर कभी नहीं होगा?

इस बार डॉक्टर स्तुति कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि एचपीवी वैक्सीन लेने के बाद सर्वाइकल कैंसर होने की संभावना नहीं है. ऐसे में सर्वाइकल कैंसर की पहचान के लिए जब लड़कियां रिप्रोडक्टिव एज में आ जाती हैं तो तब स्क्रीनिंग टेस्ट किया जाता है.

कुंवारी और किशोर लड़कियों को लगता है ये टीका! Sexually Active होने से पहले लेने पर इस कैंसर से देता है 90% बचाव, जानें सबकुछ...

कितनी प्रभावी है एचपीवी वैक्सीन? (How Effective Is The HPV Vaccine?)

डॉक्टर का कहना है कि 15 साल से पहले 2 डोज लेने पर एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से काफी हद तक बचाव कर सकती है. हालांकि इसे बाद के सालों में भी लिया जाता है लेकिन ये 20 की उम्र के बाद के सालों में ज्यादा मददगार नहीं मानी जाती है.

(डॉक्टर स्तूती, ऑब्सटेट्रिशियन और गायनेकोलॉजिस्ट, ग्लोबल क्रैडल हॉस्पिटल करनाल)

क्या Hair Straightening कराने से Cervical और Breast Cancer होता है! एक्सपर्ट्स ने कहा बचकर रहो... | Wach video

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pakistan News: Saudi Arab से लेकर Japan तक जाल फैला है पाकिस्तान के भिखारियों का | NDTV Duniya