सुबह उठने पर पेट लगता है भारी और रहती है अपच की समस्या तो खाली पेट पिएं ये ड्रिंक, पुरानी से पुरानी कब्ज भी हो जाएगी छूमंतर

Fast Gas Relief Home Remedies: अजवाइन में पाए जाने वाले तत्व गैस से जुड़ी समस्याओं को दूर करने, पेट दर्द, कब्ज, एसिडिटी और अपच से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ajwain Water Benefits: अजवाइन का पानी कब्ज से दिलाता है राहत.

Ajwain For Stomach: भारतीय रसोई में कई ऐसे मसाले होते हैं जो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. ये सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में लाभदायी होने के साथ ही खाने का स्वाद भी बढ़ाते हैं. आज हम ऐसे ही एक मसाले की बात करेंगे जो पेट से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है. आप अजवाइन के बारे में तो जानते ही होंगे. अजवाइन का इस्तेमाल खाने की कई चीजों में होता है. वहीं इससे होने वाले लाभों की बात करे तों पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी यह बेहद लाभदायी माना जाता है. अजवाइन में पाए जाने वाले तत्व गैस से जुड़ी समस्याओं को दूर करने, पेट दर्द, कब्ज, एसिडिटी और अपच से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि पेट की परेशानियों को दूर करने के लिए अजवाइन का इस्तेमाल कैसे करना है.

अजवाइन की चाय

आपके पेट में अगर दर्द हो रहा है तो आप अजवाइन की चाय बनाकर पी सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच अजवाइन को एक कप पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक पानी आधा न हो जाए. इसके बाद इस पानी को छानकर अलग कर लें. ऐसा करने से आपको पेट दर्द से राहत मिलने में मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: सरसों के तेल में मिलाकर लगा लीजिए ये चीज, उम्र भर नहीं पड़ेगी मेंहदी और डाई लगाने की जरूरत

Advertisement

अजवाइन और हींग

अजवाइन और हींग दोनो में ही पाए जाने वाले तत्व पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इसके लिए आपको एक चम्मच अजवाइन में एक चुटकी हींग को मिलाकर इसका सेवन करना है. यह आपके पाचन को बेहतर बताने और पेट दर्द को ठीक करने में लाभदायी हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: खाने में शामिल कर लें ये चीजें, सालों से चढ़ा चश्मा जाएगा उतर, फिर कभी नहीं लगाना पड़ेगा

Advertisement

अजवाइन और अदरक

अजवाइन और अदरक इन दोनो में ही पाए जाने वाले तत्व पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में लाभदायी हो सकते हैं. अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्सेजिक गुण पाए जाते हैं. अजवाइन और अदरक का काढ़ा बनाकर पीने से पेट से जुड़ी परेशानियों को दूर किया जा सकता है. इसके लिए एक बर्तन में एक गिलास पानी, एक चम्मच अजवाइन और अदरक का टुकड़ा लेकर उबलने के लिए रख दें. जब पानी आधा हो जाए तो इसे छानकर इसका सेवन करें.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Pakistan News: Saudi Arab से लेकर Japan तक जाल फैला है पाकिस्तान के भिखारियों का | NDTV Duniya