Eating Tips: उल्टी गिनती वाले फॉर्मूले के साथ खाएं खाना, न्यूट्रिशनिस्ट ऋजुता दिवेकर की ट्रिक में छिपा है सेहत का राज

Healthy Eating Habits: कौन सी चीज को कितनी मात्रा में खाना चाहिए, शायद कई बार हम ये भूल जाते हैं, लेकिन क्या कोई रेशियो है जिससे हम अपनी थाली को मैनेज कर सकते हैं? न्यूट्रिशनिस्ट ऋजुता दिवेकर ने एक ऐसी ट्रिक बताई है जिसे हर किसी को फॉलो करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Healthy Eating: इस उल्टी गिनते के रेशियो में आपको अपनी थाली को मैनेज करना है.

Food Ratio Calculator: खाना खाते समय आपकी थाली में कौन-कौन सी चीजें होती हैं. दाल, सब्जी, रोटी, चावल तो हर भारतीय घर की थाली में होते है. इसके अलावा अचार, पापड़, चटनी और सलाद मिल जाए तो सोने पर सुहागा. पर क्या आप जानते हैं कि आपकी थाली में कौन सी चीज किस अमाउंट में होनी चाहिए? अगर नहीं तो न्यूट्रिशनिष्ट ऋजुता दिवेकर से जान सकते हैं. ऋजुता दिवेकर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर खाने के प्रपोर्शन पर एक वीडियो शेयर किया है.

पाचन शक्ति बढ़ाने और गट हेल्थ का ख्याल रखने के लिए रोज करें ये 5 योग आसान

खाने के लिए उल्टी गिनती का फार्मूला:

ऋजुता दिवेकर की सलाह है कि डाइटिंग या परहेज के समय भी खाने की थाली में पर्याप्त दाल, रोटी, चावल, सब्जी और दूसरी चीजें होनी चाहिए. कौन सी चीज कितनी मात्रा में होनी चाहिए इसके लिए ऋजुता दिवेकर ने 3:2:1 का फॉर्मूला सुझाया है यानी कि इस उल्टी गिनते के रेशियो में आपको अपनी थाली को मैनेज करना है. खाने की थाली का आधा हिस्सा यानी कि 50 प्रतिशत रोटी, अनाज या चावल का होना चाहिए. सब्जी, दाल जैसी चीजों का हिस्सा 35 परसेंट और अचार, पापड़, चटनी या सलाद का हिस्सा 15 परसेंट होना चाहिए. इस रेशियो में रोज खाना खाया जाना चाहिए.

Thyroid और Diabetes वाले इन 5 कारगर टिप्स को अपनाकर घटाएं अपना Body Fat, कंट्रोल में रहेगी बीमारी

Advertisement

क्या होते हैं फायदे;

ऋजुता दिवेकर ने अपनी पोस्ट में इस मात्रा में खाना खाने के फायदे भी बताए हैं, जिसके मुताबिक इस तरह खाना खाने से:

Advertisement
  • मन को पूरी संतुष्टि मिलती है.
  • इस तरह की थाली आंखों और टेस्ट बड्स को संतुष्टि देती है.
  • शरीर को पूरा पोषण मिलता है साथ ही डाइजेशन बेहतर होता है.
  • कब्ज, ब्लोटिंग और एसिडिटी जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
  • मन को खाने से संतुष्टि मिलती है तो आप पहले से ज्यादा एनर्जेटिक और लाइट महसूस करते हैं.

यहां देखें पोस्ट:

Advertisement

क्या आपके लिए भी न्यूट्रिशनिष्ट के बताए ये टिप्स काम कर रहे हैं हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.ो

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग