Father's Day 2023: पिता के शरीर में दिख रहे इन लक्षणों को बिल्कुल नहीं करना चाहिए नजरअंदाज

Father's Day 2023: कल तक सबका ख्याल रखने वाले पिता को भी उम्र के पड़ाव पर खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. खासकर अगर उनकी उम्र 60 को पार कर चुकी है तो पिता की सेहत का ख्याल रखना जरूरी होता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Father's Day 2023: पापा की उम्र 60 पार कर चुकी है तो सेहत का खास ख्याल रखना है.

Father's Day 2023: कभी उन्होंने आपकी उंगलियां थाम आपको चलना सिखाया था, आप कभी बीमार नहीं हों इसके लिए दिन रात आपका ध्यान रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी. समय के साथ सब कुछ बदल जाता है और ख्याल रखने वाले की देखभाल का समय आ जाता है. कल तक सबका ख्याल रखने वाले पिता को भी उम्र के पड़ाव पर खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. खासकर अगर उनकी उम्र 60 पार कर चुकी है तो पिता की सेहत का खास ख्याल रखना जरूरी होता है. 18 जून को फादर्स डे है. आइए जानते हैं उन लक्षणों के बारे में जिन्हें पिता के शरीर में दिखने पर आपको उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

पिता के शरीर में इन लक्षणों के दिखने पर हो जाएं अलर्ट

कमजोर इम्यून सिस्टम

अगर आपके पिता बार बार बीमार पड़ रहे हैं तो इसे नजरअंदाज न करें. हो सकता है ऐसा कमजोर इम्यून सिस्टम के कारण हो रहा हो. 60 साल के बाद इम्यून सिस्टम धीरे धीरे कमजोर पड़ने लगता है.

क्या आपका बच्चा गलत ट्रैक पर जा रहा है? पिता इन संकेतों से लगा सकते हैं बच्चे की हरकतों का पता

कमजोर हड्डियां

उम्र के साथ साथ हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. अगर शरीर में कैल्शियम की कमी हो तो यह समस्या ज्यादा गंभीर हो सकती है. समय समय पर कैल्शियम की जांच करवाना चाहिए और डाइट में कैल्शियम वाली चीजें शामिल करने पर ध्यान देना जरूरी है.

हार्ट की परेशानी

उम्र बढ़ने के साथ साथ हार्ट रिलेटेड बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है. ऐसे में अगर पिता को सांस लेने में परेशानी, घबराहट जैसे लक्षण हो तो उन्हें गंभीरता से लें.

अपने पापा की सेहत का कैसे रखें ख्याल? फादर्स डे पर जानिए 5 तरीके

कम दिखाई देना

60 साल की उम्र के बाद नजर कमजोर हो सकती है, लेकिन यह डायबिटीज जैसी बीमारियों का लक्षण भी हो सकता है. इसके साथ ही मोतियाबिंद जैसी आंखों की समस्या भी हो सकती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
UPSC Fail बना Fake IAS, Lucknow Police ने कैसे पकड़ा? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail