थ्रेडिंग बनवाते समय लग गया कट, तो ऐसे पाएं दर्द से आराम

Eyebrow Threading Pain: बाजार में कई सारी हेयर रिमूवल क्रीम मौजूद हैं, जिनका प्रयोग कर बिना दर्द के बालों को हटाया जा सकता है. क्रीम को कुछ मिनट के लिए बाल वाली जगह पर लगा दें. फिर पानी से साफ कर दें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Painless Hair Removal: एपिलेटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता जो बालों को जड़ से निकाल देता है.

Eyebrow Threading Pain: थ्रेडिंग करवाते समय काफी दर्द होता है. कुछ महिलाएं इस दर्द को सहन कर लेती हैं. जबकि कुछ आइब्रो और अपर लिप्स ही बनाना छोड़ देती हैं. कई बार तो थ्रेडिंग करते हुए कट भी लग जाता है और काफी दर्द भी होता है. कट लगने पर त्वचा पर अगर वैसलीन लगाई जाए तो आराम मिलता है. इसके अलावा एलोवेरा जेल लगाने से कट के दर्द से आराम मिल जाता है और त्वचा को ठंडक भी मिली है. वहीं थ्रेडिंग से होने वाले दर्द और कट से बचने के लिए आप अनचाहे बाल हटाने के अन्य तरीके भी आजमा सकते हैं. जो कि इस प्रकार हैं.

वैक्सिंग (Waxing)

शरीर के अनचाहे बालों को निकलाने के लिए वैक्सिंग का प्रयोग किया जाता है. वैक्सिंग जड़ से बालों को निकालकर त्वचा मुलायम कर देती है. सबसे बड़ी बता वैक्सिंग से दर्द भी कम होता है.. हालांकि जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील होती है उन्हें हल्के लाल दाने होने का खतरा होता है. ये दान कुछ दिनों बाद खुद से सही भी हो जाते है.

हेयर रिमूवल क्रीम

बाजार में कई सारी हेयर रिमूवल क्रीम मौजूद हैं, जिनका प्रयोग कर बिना दर्द के बालों को हटाया जा सकता है. क्रीम को कुछ मिनट के लिए बाल वाली जगह पर लगा दें. फिर पानी से साफ कर दें. यह बाल निकालने का दर्द रहित तरीका है. लेकिन अधिक हेयर रिमूवल क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा काली पड़ सकती है. कई लोगों को हेयर रिमूवल क्रीम से एलर्जी भी हो जाती है. इसलिए पैच टेस्ट जरूर करें

एपिलेटर

एपिलेटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता जो बालों को जड़ से खींचता है. एपिलेटर की मदद से आप किसी भी समय और कभी भी बालों को निकाल सकते हैं.

 तो ये थे थ्रेडिंग के विकल्प जिनकी मदद से कम दर्द पाए बालों को निकाला जा सकता है.

ये भी पढ़ें-  गुनगुना पानी पीने के फायदे जान चौंक जाएंगे आप

क्या तकिए के कवर न बदलने से चेहरे पर दाने हो जाते हैं? गंदगी से पिंपल हो जाएं तो क्या करें?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: दिल्ली आश्रम कांड में नया खुलासा! बाबा के पास CCTV कंट्रोल | Swami Chaitanyanand