Emophilia Disorder: चोट लगने के बाद खून बहना जल्दी बंद नहीं होता तो आपको है ये डिसऑर्डर, जानें इसके लक्षण और कारण

Hemophilia Disorder Symptoms: हीमोफीलिया से पीड़ित व्यक्ति को चोट लगने पर लगातार ब्लिडिंग हो सकती है. कई बार बॉडी में इंटरनल ब्लीडिंग होने लगती है, जो अधिक घातक होता है. इससे आपके अंगों और टिश्यू को नुकसान पहुंच सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Hemophilia: इस डिसऑर्डर में कई बार बॉडी में इंटरनल ब्लीडिंग होने लगती है.

Hemophilia Disorder: यह एक ऐसी दुर्लभ बीमारी है जिसमें ब्लड सामान्य तरीके से नहीं जमता है क्योंकि इसमें उस प्रोटीन की कमी होती है, जो खून का थक्का बनाने में मदद करता है. हीमोफीलिया से पीड़ित व्यक्ति को चोट लगने पर लगातार ब्लिडिंग हो सकती है यानि खून बहना आसानी से बंद नहीं होता है. कई बार बॉडी में इंटरनल ब्लीडिंग होने लगती है, जो अधिक घातक होता है. इससे आपके अंगों और टिश्यू को नुकसान पहुंच सकता है और जीवन के लिए घातक साबित हो सकता है.

ये 5 लक्षण बताते हैं कि आपको है बहुत ज्यादा पानी पीने की जरूरत, समझ जाएं हर एक बूंद के लिए तरह रहा है आपका शरीर

हीमोफीलिया के लक्षण (Symptoms of Hemophilia)

हीमोफीलिया के लक्षण आपके क्लॉटिंग फैक्टर्स के आधार पर अलग-अलग होते हैं. अगर आपका क्लोटिंग फैक्टर लेवल हल्का कम होता है, तो आपको सर्जरी या स्ट्रोक के बाद ही ब्लीडिंग होती है. वहीं अगर आपकी कंडिशन बहुत ज्यादा खराब है, तो बिना किसी वजह के हो सकती है.

सामान्य लक्षण:

  • किसी तरह की चोट या सर्जरी या दांत निकलवाने के बाद बहुत ज्यादा ब्लीडिंग
  • कई बड़े या गहरे घाव होना
  • वैक्सीनेशन के बाद असामान्य ब्लीडिंग
  • इससे जोड़ों में दर्द, सूजन या जकड़न भी हो सकती है.
  • आपके यूरिन या मल में खून दिखना
  • बिना किसी वजह से नाक से खून आना
  • बच्चों में बेवजह का चिड़चिड़ापन होना

ब्रेन में ब्लीडिंग है गंभीर हीमोफिलिया का संकेत:

जिन लोगों को गंभीर हीमोफिलिया है, उनके लिए सिर पर एक साधारण टक्कर ब्रेन में ब्लीडिंग की वजह बन सकती है. इस स्थिति में ऐसे लक्षण दिख सकते हैं.

ज्यादा मीठा खाने वालों में होती है इन 4 पोषक तत्वों की कमी, जानिए कौन से लक्षण दिखाई देने लगते हैं

  • दर्दनाक, लंबे समय तक सिरदर्द
  • बार-बार उल्टी होना
  • नींद या सुस्ती
  • दोहरी दृष्टि
  • अचानक कमजोरी
  •  दौरे आना

हीमोफीलिया का कारण (Causes of Hemophilia)

आमतौर पर जब किसी इंसान को ब्लीडिंग होती है, तो बॉडी आमतौर पर खून बहने से रोकने के लिए एक थक्का बनाने के लिए ब्लड सेल्स को एक साथ पूल करता है. ब्लड क्लॉटिंग का कारक ब्लड में मौजूद प्रोटीन होते हैं जो थक्के बनाने के लिए प्लेटलेट्स नाम के सेल्स के साथ काम करते हैं. हीमोफिलिया तब होता है जब क्लॉटिंग फैक्टर खत्म होता है या क्लॉटिंग फैक्टर लेवल कम हो जाता है.

Advertisement

क्या है जन्मजात हीमोफिलिया? | What Is Congenital Hemophilia? 

हेमोफिलिया आमतौर पर आनुवांशिक यानी विरासत में मिली होती है. सबसे कॉमन टाइप हीमोफीलिया ए है, जो फैक्टर 8 के लो लेवल से जुड़ा होता है. अगला सबसे कॉमन टाइप हीमोफिलिया बी है, जो फैक्टर 9 के लो लेवल से जुड़ा है.

नारियल पानी में इस चीज को मिलाकर पीने से पिघल जाता है मोटापा, 30 दिनों में दिखेगा गजब का बदलाव, लोग पूछेंगे राज

Advertisement

एक्वायर्ड हीमोफीलिया (Acquired Hemophilia)

कुछ लोग डिसऑर्डर की फैमिली हिस्ट्री के बिना हीमोफीलिया विकसित करते हैं. इसे एक्वायर्ड हीमोफिलिया कहा जाता है. यह तब होती है जब किसी इंसान की इम्यूनिटी ब्लड में थक्का जमाने वाले फैक्टर 8 या 9 पर हमला करती है.

Jaggery Benefits: गुड़ खाने के फायदे | Eating Jaggery Empty Stomach

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article