E-cigarettes Side Effects: क्या है ई सिगरेट और क्या हैं इससे होने वाले नुकसान, यहां जानें

E-cigarettes Health Risks: क्या सिगरेट की ही तरह ही ई सिगरेट हमारे सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है या फिर ये आम सिगरेट से अलग है? यहां जानें ई सिगरेट से जुड़े तथ्यों के बारे में... 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
E-cigarettes: ई सिगरेट आपकी हेल्थ को कैसे पहुंचाता है नुकसान.

आपने भी कई बार ई-सिगरेट का नाम सुना होगा, ऐसे में दिमाग में ये बात भी आयी होगी कि ये ई सिगरेट आखिर क्या है? क्या ये सिगरेट की ही तरह हमारे सेहत को नुकसान पहुंचाता है या फिर ये आम सिगरेट से अलग है? आपके इन सवालों के जवाब हम लेकर आएं है. आज हम आपको ई सिगरेट से जुड़े तथ्यों के बारे में बताएंगे और ये बताएंगे कि इसका सेहत पर क्या नुकसान होता है. 

ई-सिगरेट है क्या- What Is  E-cigarettes:
ई-सिगरेट यानी इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट बैटरी के जरिए चलने वाला एक डिवाइस होता है, जिसमें निकोटिन के साथ ही केमिकल्स के घोल भरे होते हैं. जब इसे इस्तेमाल करने वाला शख्स ई-सिगरेट की कश को खींचता है तो डिवाइस के जरिए घोल भाप में बदल जाती है. इस प्रकार से ई-सिगरेट की कश खींचने पर धुएं की जगह भाप अंदर प्रवेश करती है. 

Mental Health Tips: डिप्रेशन, स्ट्रेस, इंजाइटी व मेंटल ट्रॉमा में क्या है अंतर, यहां जानें...

ई-सिगरेट से होने वाले नुकसान- Health Risks Of E-cigarettes:

1. फेफड़ों के लिए नुकसानदेह
ई-सिगरेट में निकोटिन के साथ ही फ्लेवेरिंग के लिए खुशबू वाले केमिकल्स भरे होते हैं. यह केमिकल जब गर्म होते हैं तो कस खींचने पर सांस के साथ फेफड़ों में प्रवेश करते हैं, जिससे फेफड़ों के कैंसर की आशंका बढ़ सकती है.  

Depression: क्या है डिप्रेशन? कैसे पता करें आप या आपका कोई अपना कहीं डिप्रेशन की चपेट में तो नहीं...

ई-सिगरेट में निकोटिन के साथ ही फ्लेवेरिंग के लिए खुशबू वाले केमिकल्स भरे होते हैं. Photo Credit: iStock

2. प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए हानिकारक
ई-सिगरेट में धुएं की जगह भाप होती है, इस भाप का गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर पड़ता है. वहीं ई सिगरेट को छोटे बच्चों के आस-पास पीना ठीक नहीं होता ये बच्चों के दिमाग के विकास पर असर डाल सकती है. 

Leg Pain Remedies: पैरों के दर्द को दूर करने के लिए अपनाएं ये असरदार आसान घरेलू उपाय, इंस्टेंट मिलेगा आराम

Advertisement

3. दिल की बीमारी
ई-सिगरेट में मौजूद फ्लेवेरिंग से रक्त संचार प्रभावित होता है, जिससे दिल की बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. दिल को हेल्दी रखना है तो सिगरेट के साथ ही ई सिगरेट से भी दूरी बनाएं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
US Elections: भारत के मामलों में Kamala Harris ज्यादा दखल देंगी या Donald Trump? | Khabron Ki Khabar