मकरासन योग करने से बेहतर पाचन के साथ तनाव होता है दूर, जान लें अभ्यास का सही तरीका

Makarasana Yoga Benefits: यह आसन आराम करते हुए मगरमच्छ जैसा दिखता है. यह तनाव को दूर कर पाचन को बेहतर बनाता है और अस्थमा, ग्रीवा संबंधी तकलीफ और साइटिका के दर्द से भी राहत देता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Makarasana Yoga Benefits: मकरासन करने के कई फायदे हैं.

Makarasana Yoga Benefits: शारीरिक हो या मानसिक, हर समस्या का समाधान करने में योगासन कारगर है. ऐसा ही एक आसन है मकरासन, जो तनाव से राहत देने के साथ ही सेहतमंद भी बनाता है. इस आसन को करने से पीठ और कमर का दर्द कम होता है और शरीर को आराम मिलता है. मकरासन संस्कृत शब्द है, जो मकर और आसन इन दो शब्दों से मिलकर बना है. मकर का अर्थ मगरमच्छ और आसन का अर्थ मुद्रा है. यह आसन आराम करते हुए मगरमच्छ जैसा दिखता है. यह तनाव को दूर कर पाचन को बेहतर बनाता है और अस्थमा, ग्रीवा संबंधी तकलीफ और साइटिका के दर्द से भी राहत देता है.

यह भी पढ़ें: पेट की गंदगी कैसे साफ करें? सोने से पहले पानी में मिलाकर पी लीजिए ये चीज, सुबह साफ हो जाएंगी सारी आंतें

मकरासन करने के फायदे (Benefits of Doing Makarasana)

भारत सरकार, आयुष मंत्रालय के अनुसार, मकरासन करने से शरीर की मांसपेशियों को आराम मिलता है. खासतौर से यह पीठ, कमर और कंधों की जकड़न को दूर करता है. यह श्वसन प्रणाली के लिए भी लाभकारी माना जाता है. यह योगासन मानसिक संतुलन और फिजिकल हेल्थ को बढ़ावा देता है.

Advertisement

यह रीढ़ की हड्डी के लिए बेहद लाभकारी योगासन है. मकरासन रीढ़ की हड्डी की संरचना को संतुलित बनाए रखने में मदद करता है और उसमें लचीलापन बढ़ाता है. यह खासतौर से उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पीठ दर्द, स्लिप डिस्क जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. इसका नियमित अभ्यास रीढ़ की हड्डी को मजबूत और हेल्दी बनाता है.

Advertisement

इसके अलावा, मकरासन मानसिक तनाव और चिंता को कम करने में सहायक होता है. इस आसन के अभ्यास से ब्रेन को शांति मिलती है और एकाग्रता बढ़ती है.

Advertisement

आयुष मंत्रालय भी मानता है कि मकरासन करने से दिमाग को आराम मिलता है और हम शांत महसूस करते हैं. इस आसन को रोज करने से मन शांत रहता है और चिंता कम होती है. यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है.

Advertisement

मकरासन पाचन तंत्र को मजबूत करने में मदद करता है. इस आसन को करते समय शरीर पेट के बल जमीन पर लेटा होता है, जिससे पेट पर हल्का दबाव पड़ता है. यह दबाव पाचन अंगों को सक्रिय करता है. इस आसन को करते वक्त जब गहरी और धीमी सांस लेते हैं, तो शरीर में ऑक्सीजन फ्लो बढ़ता है, जिससे पाचन क्रिया बेहतर होती है और गैस, कब्ज और अपच जैसी समस्याओं में राहत मिलती है.

यह भी पढ़ें: क्या खाली पेट चाय पीने से अल्सर बन सकते हैं? क्यों बनते हैं गैस्ट्रिक अल्सर और इलाज के लिए क्या करें? जानिए

मकरासन करने का तरीका

आयुष मंत्रालय मकरासन करने की विधि भी बताता है. इसके लिए पैरों को चौड़ा करके, पंजे बाहर की ओर करके पेट के बल लेट जाएं. दोनों हाथों को मोड़कर दाहिनी हथेली को बाईं हथेली पर रखें. सिर को अपने हाथों के बाईं या दाईं ओर रखें. आंखें बंद रखें और पूरे शरीर को आराम दें. यह मकरासन है.

How to Control Constipation: गैस, अपच, अफारा, कब्ज के घरेलू नुस्खे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jantar Mantar Protest: SYSTEM इतनी 'परीक्षा' क्यों लेता है? | SSC Student Protest | Kachehri