Menopause के बाद क्या बढ़ जाता है महिलाओं में Cholesterol Level, जानें क्या है कंट्रोल करने का आसान तरीका

Why Cholesterol Matters for Women: मेनोपॉज महिलाओं को कभी ना कभी जरूर प्रभावित करता है. मेनोपॉज होने के कई साल पहले से ही एस्ट्रोजन के लेवल में गिरावट होने लग जाती है. एस्ट्रोजन के लेवल में कमी हेल्थ से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम का कारण बन सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
क्या Menopause के बाद महिलाओं में Cholesterol Level बढ़ सकता है?

Does Cholesterol Go Up After Menopause?: इन दिनों कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या हर उम्र के लोगों में देखी जा सकती है. यंग ऐज हो या फिर उम्रदराज दिल की बीमारियां धीरे-धीरे अब सभी उम्र के लोगों को घेरने लगी हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक मेनोपॉज़ के बाद महिलाओं का कोलेस्ट्रॉल लेवल (Cholesterol Level) तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि क्या मेनोपॉज (Menopause) और कोलेस्ट्रॉल लेवल का आपस में कोई संबंध है. तो आज हम आपको इस खबर में बताने वाले हैं कि क्या मेनोपॉज के बाद बढ़ जाता है महिलाओं में कोलेस्ट्रॉल का लेवल. जानिए क्या है इसकी हकीकत.

रोजाना 30 मिनट वॉक करने से क्या होता है? जानिए क्यों जरूरी है पैदल चलना

क्या है मेनोपॉज (What Is Menopause)

हर महिला की जिंदगी का मेनोपॉज एक ऐसा हिस्सा है जहां पर मेंस्ट्रूअल पीरियड बंद हो जाता है.  दूसरे शब्दों में समझें तो हर महीने होने वाला पीरियड एक उम्र के बाद बंद हो जाता है और उसे हम मेनोपॉज कहते हैं.  ऐसे में एस्ट्रोजन लेवल जैसे जैसे गिरता है वैसे ही प्रोटेक्टिव इफेक्ट होने लग जाता है, जिसके कारण दिल से जुड़ी समस्याएं होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है. 

 क्या होता है कोलेस्ट्रॉल (What Is Cholesterol)

कोलेस्ट्रोल वैक्स जैसे दिखने वाला फैट है जिसका प्रोडक्शन हमारी बॉडी करती है. कोलेस्ट्रॉल को दो हिस्सों में बांटा गया है. लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल और हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल.  लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल में एलडीएल खराब कोलेस्ट्रॉल के रूप में डिफाइन किया जाता है. यह ब्लड वेसल्स के वॉल्स में बनते हैं और इनके सिकुड़ने पर चेस्ट पेन जैसी गंभीर प्रॉब्लम हो सकती है. वहीं हाई डेंसिटी लिपॉप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल में एचडीएल को गुड कोलेस्ट्रॉल के तौर पर माना जाता है. ये आपकी हेल्थ के लिए जरूरी होते हैं और हार्ड डिसीज होने और स्ट्रोक आने की संभावनाओं को कम करते हैं.

Advertisement

गर्दन पर जमा चर्बी को घटाने के लिए 5 कारगर योग आसन, गर्दन बन जाएगी टोन और पतली

Advertisement

मेनोपॉज और कोलेस्ट्रॉल के बीच संबंध | Relationship Between Menopause And Cholesterol 

मेनोपॉज महिलाओं को कभी ना कभी जरूर प्रभावित करता है. मेनोपॉज होने के कई साल पहले से ही एस्ट्रोजन के लेवल में गिरावट होने लग जाती है. एस्ट्रोजन के लेवल में कमी हेल्थ से जुड़ी कई तरह की प्रॉब्लम का कारण बन सकती है. कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर मैनोपोज का प्रभाव बहुत लंबे समय तक नहीं रहता. दरअसल मेनोपॉज के दौरान कई तरह के हार्मोनल चेंजेस बॉडी में देखने को मिलते हैं, जिसके चलते एलडीएल कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ जाता है.

Advertisement

महिलाएं कैसे करें कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल (Women How To Control Cholesterol)

मेनोपॉज के दौरान या लाइफ के किसी भी स्टेज में  कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है. कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए जरूरी दवाइयां लेने के अलावा एक हेल्दी लाइफस्टाइल होना बहुत ज्यादा जरूरी है. कोलेस्ट्रॉल लेवल को बैलेंस रखना उतना ही जरूरी है जितना अपने रूटीन में हेल्दी डाइट लेना. कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में है  तो आप खुद को तमाम तरह की बीमारियों से बचा सकते हैं.  कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में होने से आपका हार्ट सेफ और हेल्दी रहता है और यह लेवल अगर बढ़ गया तो हार्टअटैक और कार्डियक अरेस्ट जानलेवा स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है.

Advertisement

UTI Diet: यूटीआई से परेशान हैं तो इन दो फलों को आज ही कर दें डाइट में शामिल

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Ajmer News: दिनदहाड़े बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन, CCTV में वारदात कैद