क्यों और कब गिरते हैं बच्चों के दूध के दांत? क्या वाकई दूध के दांतों में जड़ें नहीं होतीं? यहां जानें...

बच्चों के दूध के दांत गिरते समय कई तरह के सवाल आपके मन में भी उठते होंगे. चलिए यहां जानते हैं कि दूध के दांत की जड़ होती है या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Do Baby Teeth Have Roots? ये सोचना गलत है कि दूध के दांत में जड़ नहीं होती है.

Kid's Teeth: छोटे बच्चे के पहली बार जब दांत आते हैं तो मां बाप इन्हें दूध के दांत कहते हैं. आठ नौ साल की उम्र में दूध के दांत गिरते हैं और पक्के दांत (Teeth) आते हैं. इस प्रोसेस को टीथिंग (Teething) कहते हैं जिसमें दूध के दांत टूटते हैं औऱ उनकी जगह परमानेंट दांत आने लगते हैं. कई लोग सोचते हैं कि दूध के दांत में जड़ नहीं होती है इसलिए वो कम उम्र में गिर जाते हैं. अक्सर दूध के दांत जब गिरते हैं तो उनमें किसी को जड़ नहीं दिखती है,इसलिए अक्सर लोग मान लेते हैं कि दूध के दांत इसलिए गिर जाते हैं क्योंकि वो रूटलेस (Rootless Teeth) होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ये गलत धारणा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

बच्चों के दूध के दांत क्यों टूट जाते हैं और कब टूटना शुरू होते हैं? जानें हर जरूरी बात...

दूध के दांत से जुड़ा मिथ (Do Baby Teeth Have Roots?)

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि दूध के दांत में भी जड़ होती है. दरअसल दूध का दांत तब गिरता है जब नीचे से परमानेंट दांत निकलने लगता है. मसूड़े के अंदर जब पक्का दांत अपनी जगह बनाता है तो इससे दूध के दांत की जड़ खत्म होने लगती है. ऐसे में जब दूध का दांत टूटता है तो वो जड़ विहीन लगता है क्योंकि टीथिंग की प्रोसेस में दूध के दांत की जड़ डिजॉल्व हो चुकी होती है. इसलिए ये सोचना गलत है कि दूध के दांत में जड़ नहीं होती है.

क्या वाकई दूध की दाढ़ नहीं गिरती है (Milk teeth root myths)

एक दूसरा मिथ भी प्रचलित है कि दूध की दाढ़ गिरती नहीं है. ये भी गलत धारणा ही है क्योंकि दूध की दाढ़ होती है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि दूध के दांत 20 होते हैं और परमानेंट दांत 32 होते हैं. ऐसे में जब दूध के दांत गिरते हैं तो इनकी जगह परमानेंट दांत आ जाते हैं. बच्चों में छह साल की उम्र में पहला मोलर यानी दाढ़ आ जाती है. ये पक्की दाढ़ ही होती है लेकिन आमतौर पर लोग इसको दूध की दाढ़ समझ लेते हैं. जबकि सच ये है कि दूध के सभी दांत और दाढ़ गिर जाते हैं और उनकी जगह पक्के दांत आ जाते हैं.

Advertisement

टीथिंग प्रोसेस

बच्चों की टीथिंग प्रोसेस की बात करें तो इस प्रोसेस के दौरान बच्चों के मुंह और दांतों की सफाई बहुत जरूरी होती है. बच्चों के दांत मजबूत रहें इसके लिए उनको नियमित ब्रश की आदत डालनी चाहिए. इसके साथ साथ जब नए दांत निकल रहे हों तो बच्चों को उसे आगे या पीछे पुश करने से भी रोकना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर दांत आगे और पीछे की तरह निकलने लगते हैं.  

Advertisement

दांतों के कीड़े का घरेलू इलाज | Treatment Of Tooth Decay | How to remove a cavity | Home Remedies

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Ghazipur Border पर रोका गया Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi का काफिला
Topics mentioned in this article