भारत में 4,244 लोगों का चल रहा COVID Treatment, देश में कुल मामले 4 करोड़ के पार

COVID Cases In India: देश में संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 5,30,647 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में संक्रमण से मौत के दो और केरल में एक मामला सामने आया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
देश में संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 5,30,647 हो गए हैं.

COVID Update: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 241 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,74,190 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,244 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के मामले बढ़कर 5,30,647 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में संक्रमण से मौत के दो और केरल में एक मामला सामने आया, जबकि केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की लिस्ट में छह नाम और जोड़े हैं.

घर में आसानी से मिलने वाले ये 5 फूड्स एसिड रिफ्लक्स से दिलाते हैं तुरंत छुटकारा

कोविड से ठीक होने की दर 98.80 प्रतिशत:

नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,244 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 11 की कमी दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की दर 98.80 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,41,39,299 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

वैक्सीनेशन में 219.95 करोड़ का आंकड़ा पार:

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 टीकों की 219.95 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

Advertisement

सर्दियों में अपना Uric Acid कैसे कम करें? खाने में करें इन चीजों से परहेज और घटाएं Gout रिस्क

Advertisement

कब कितनी बढ़ी कोविड के मामलों की संख्या?

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

Advertisement

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Advertisement

खांसी से छुटकारा पाने के लिए मुलेठी पर करें भरोसा, इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, तुरंत मिलेगा आराम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election: 'पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा', BJP पर बरसे CM हेमंत | Hemant Soren EXCLUSIVE