Corona Cases in India: भारत में लगातार पैर पसार रहा कोरोना, जानिए किस राज्य में मिले कितने मामले

Corona Cases in India: एक्सपर्टस भले ही नए वेरिएंट को लेकर चिंतित नहीं होने की सलाह नहीं दे रहे हैं लेकिन जिस प्रकार से तेजी से एक्टिव केस की संख्या बढ़ी है, वो माथे पर शिकन ला सकते है. आइए जानते हैं कि भारत के किस राज्य में कोरोना के कितने केस हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Corona Cases: भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले.

Corona Cases in India: भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस पाँव पसार रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जिसमें सबसे ज्यादा केरल से मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि सभी पॉजिटिव मरीज की कंडीशन नॉर्मल है. बता दें कि ओमिक्रोन का नया स्ट्रेन बनकर कोविड फिर से फैल रहा है. बढ़ते मामले ने एक बार फिर से लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है. खासकर पिछले एक हफ्ते में जिस प्रकार से कोविड के आंकड़े सामने आए हैं उससे लोगों को अब नए वेरिएंट को लेकर डर लगने लगा है. हालांकि एक्सपर्टस भले ही नए वेरिएंट को लेकर चिंतित नहीं होने की सलाह नहीं दे रहे हैं लेकिन जिस प्रकार से तेजी से एक्टिव केस की संख्या बढ़ी है, वो माथे पर शिकन ला सकते है. आइए जानते हैं कि भारत के किस राज्य में कोरोना के कितने केस हैं. 

भारत में कोरोना के किस राज्य में कितने केस?

चीन के बाद अब अमेरिका में फैला कोविड का नया वैरिएंट, तेजी से बढ़े कोरोना के केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर 26 मई तक दर्ज आंकड़ों के अनुसार-

  • केरल -430
  • महाराष्ट्र -210
  • दिल्ली -104
  • गुजरात- 83
  • तमिल नाड़ु - 69
  • कर्नाटक -47
  • उत्तर प्रदेश -15
  • राजस्थान -13
  • पश्चिम बंगाल -12
  • पुडुचेरी -9
  • हरियाणा -9
  • आंध्र प्रदेश -4
  • मध्य प्रदेश -2
  • छत्तीसगढ़ -1
  • गोवा -1
  • तेलंगाना -1

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय साप्ताहिक आंकड़े जारी कर रहा है, जो बताता है कि भारत में 1000 से ज्यादा मामले सक्रिय हैं. जबकि राज्यों के डाटा को देखेंगे तो संख्या 1200 के करीब है. वहीं कोविड पीड़ित लोगों के मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गई है, हालांकि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है की उनकी मौत की वजह कोविड है. इन सबके बीच राहत की बात यह है अब तक आये मामले कोई गंभीर नहीं है और ज्यादातर संक्रमित लोगों का इलाज घर पर ही हो रहा है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी स्थिति पर निगाह बनाए हुए हैं और उसने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से साफ तौर पर कहा है कि वो अपने यहां कोरोना को लेकर पूरी तरह से तैयारी रखें. 

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
ED Raids के बाद Saurabh Bhardwaj ने की Press Conference, ईडी पर लगाए आरोप | AAP