कॉफी के साथ मिलाकर लगाएं ये दो चीजें, हफ्ते भर में दिखेगा गजब का निखार, गायब हो जाएंगी झुर्रियां

कॉफी में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं साथ ही यह बल्ड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में भी मदद  करता है. आप स्किन केयर के लिए कॉफी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कॉफी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है.

Skin Care Tips: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और बेदाग दिखे. इसके लिए बाजार में कई तरह के महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं और महिलाएं पार्लर में जाकर भी हजारों रूपए खर्च करने से पीछे नहीं रहती हैं. क्योंकि हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. आपकी इस ख्वाइश को पूरा करने के लिए आज हमारे पास है एक ऐसा घरेलु नुस्खा जो आपकी इस चाहत को पूरा करने में मदद करेगा. कॉफी में पाए जाने वाले गुणों के बारे में तो आप जानते ही होंगे, ये स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होती है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं साथ ही यह बल्ड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में भी मदद  करता है. आप स्किन केयर के लिए कॉफी से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं आप कॉफी को किन चीजों के साथ मिलाकर अपने फेस पर लगा सकते हैं.

कॉफी के फेस पैक

बालों के झड़ने से खाली हो गया है सिर, तो इन 4 चीजों को खाना शुरू कर दें, Hair Growth में आएगी तेजी

कॉफी और एलोवेरा 

एलोवेरा स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को खत्म करने में मदद करता हैं. इसके साथ कॉफी को मिलाकर बना फेस पैक से अच्छा शायद ही कुछ हो सकता हो. इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको दो चम्मच कॉफी पाउडर लेना है और उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर अच्छा सा पेस्ट बना लेना है. इस पैक को फेस पर लगभग 20 मिनट तक लगाकर रखें. सूख जाने पर फेस को सादे पानी से धो लें. हफ्ते में इस पैक को आप 2 बार लगा सकते हैं. 

Advertisement

इस फेस पैक को लगाने से आपके चेहरे पर निकलने वाले मुंहासे, एक्ने की वजह से पड़ने वाले दागों को कम करने में मदद मिल सकता है. इसके साथ ही इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन को कई तरह के बैक्टीरिया से बचाकर रखने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

कॉफी और शहद

कॉफी और शहद से बन फेस पैक भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. यह चेहरे को ग्लोइंग बनाने के साथ स्किन को मॉइश्चराइज भी करता है. इस फेसपैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच कॉफी पाउडर लें और उसमें एक चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पैक को फेस पर लगभग 20 मिनट के लिए लगाएं, फिर सादे पानी से फेस को धोलें.

Advertisement

चेहरे पर चमक लाने के लिए गर्मियों में बेस्ट है मुल्तानी मिट्टी, इस तरह करेंगे इस्तेमाल तो नेचुरल ग्लो देख हो जाएंगे खुश

Advertisement

इस फेस पैक को लगाने से स्किन मॉइश्चराइज रहती हैं और झुर्रियों से भी राहत मिलती है. इसके अलावा दाग-धब्बों को कम करने और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में भी मदद मिल सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

How to Choose Hair Product: कैसे चुनें सही हेयर प्रोडक्‍ट, सही कंडीशन

Featured Video Of The Day
Patna में Film Pushpa 2 के Trailer Launch Event में Allu Arjun ने किया Fans का शुक्रिया
Topics mentioned in this article