हफ्ते में 2 बार बालों पर लगा लें प्याज, नारियल तेल से बना हेयर ऑयल, कमर के नीचे तक बालों को लंबा करने में मिलेगी मदद

Homemade Oil: बालों की नेचुरल ग्रोथ के लिए घरेलू नुस्खों की मदद लेना फायदेमंद होता है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे तेल की रेसिपी, जिसे कुछ ही दिन इस्तेमाल करने के बाद ही आपके बालों में नई जान आ जाएगी और इनकी ग्रोथ भी बढ़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hair Growth Tips: बालों के लिए नारियल तेल फायदेमंद है.

Hair Growth Oil: हर लड़की चाहती है कि उसके बाल काले, घने औऱ लंबे हो जाएं. लेकिन हर किसी की हेयर ग्रोथ अलग-अलग होती है. कुछ लोगों के बाल तेजी से बढ़ते हैं तो कुछ की ग्रोथ बहुत स्लो होती है और बाल भी बहुत तेजी से झड़ते हैं कि बड़े बालों का होना भी न के बराबर हो जाता है. इसलिए बालों की नेचुरल ग्रोथ के लिए घरेलू नुस्खों की मदद लेना फायदेमंद होता है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे तेल की रेसिपी, जिसे कुछ ही दिन इस्तेमाल करने के बाद ही आपके बालों में नई जान आ जाएगी और इनकी ग्रोथ भी बढ़ेगी. आइए जानते हैं बालों के लिए इस रामबाण तेल को बनाने का नुस्खा.

हेयर ग्रोथ के लिए होममेड तेल (  Homemade Oil for Hair Growth)

इस तेल को बनाने के लिए आपको चाहिए-

  • 1/2 कटा हुआ प्याज
  • 1 चम्मच काले तिल
  • 1 चम्मच मेथी दाना
  • 5 बादाम
  • 2 कटोरी नारियल का तेल

हफ्ते में 3 बार सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज, सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करने में मिलेगी मदद

कैसे करें तैयार-

इस तेल को बनाने के लिए एक पैन लें और उनमें सभी चीजों को डालकर मिक्स कर लें. अब इस पैन को हल्की आंच पर रखकर सभी चीजों को पकने दें. इस तेल को लगभग 10-15 मिनट तक पकाएं और इसके बाद गैस को बंद कर दें. ठंडा होने के बाद इस तेल को कांच की बोतल में छानकर रख दें और इसके साथ ही इसमें कैस्चर ऑयल भी मिक्स कर दें. नहाने से एक घंटे पहले आप इसे बालों पर लगाकर धोलें. बेहतर रिजल्ट के लिए इस तेल को हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं. 

Advertisement


(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Jamnagar के बांधनी साड़ी व्यापारियों की केंद्र सरकार से GST को लेकर क्या है मांग?