Chikungunya Virus: क्या है चिकनगुनिया? जानें लक्षण और बचाव के तरीके...

Chikungunya Virus: चिकनगुनिया का वायरस कुछ दिनों तक बुखार और जोड़ों के दर्द का कारण बनता है जो हफ्तों या महीनों तक रह सकता है. चिकनगुनिया वायरस के लक्षण डेंगू बुखार जैसी दूसरी बीमारियों के जैसे ही हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

चिकनगुनिया एक वायरल फीवर है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है. चिकनगुनिया वायरस इनफेक्टेड मच्छर जब किसी व्यक्ति को काट लेता है तो यह वायरस उस व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाता है. चिकनगुनिया के संक्रमण होने पर अचानक बुखार और जोड़ों में दर्द की समस्या हो सकती है. इसके अलावा चिकनगुनिया में सिरदर्द मसल्स पेन और जोड़ों में सूजन के साथ ही शरीर पर लाल रंग के चकत्ते भी हो सकते हैं. आपको बता दें कि चिकनगुनिया वायरस किमाकांडे भाषा से मिला है, जिसका मतलब मुड़ने या झुकने से है. चिकनगुनिया वायरस से संक्रमित व्यक्ति के जोड़ों में इतना दर्द होता है कि उसके लिए उस हिस्से को मोड़ पाना या छुकना मुश्किल हो जाता है. चिकनगुनिया का सबसे पहला मामला साल 1952 में अफ्रीकी देश तजानिया के दक्षिणी हिस्से में सामने आया था. तो आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं चिकनगुनिया क्या है क्या है इसके लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव.

चिकनगुनिया के लक्षण- Symptoms Of Chikungunya Virus: 

चिकनगुनिया का वायरस कुछ दिनों तक बुखार और जोड़ों के दर्द का कारण बनता है जो हफ्तों या महीनों तक रह सकता है. चिकनगुनिया वायरस के लक्षण डेंगू बुखार जैसी दूसरी बीमारियों के जैसे ही होते हैं. आमतौर पर लक्षण किसी व्यक्ति को मच्छर के काटने के कुछ दिनों बाद ही दिखाई देते हैं. 

Acid Reflux और खट्टी डाकरें अक्सर करती हैं परेशान, तो इन 5 कारणों को न करें इग्नोर

  • बुखार (कभी-कभी 104 °F जितना अधिक)
  • जोड़ों का दर्द
  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों में दर्द
  • रैशेज
  • जोड़ों के आसपास सूजन

Diwali 2022: इस बार पॉल्यूशन फ्री और ईको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके

चिकनगुनिया का कारण- Cause Of Chikungunya Virus: 

संक्रमित मच्छरों से फैलने वाली एक बीमारी है चिकनगुनिया. ये बीमारी चिकनगुनिया वायरस (CHIKV) से फैलती है.  चिकनगुनिया से संक्रमित व्यक्ति किसी और व्यक्ति को सीधे संक्रमित नहीं कर सकता है. चिकनगुनिया से संक्रमित व्यक्ति को अगर मच्छर काट ले और वही मच्छर किसी और व्यक्ति को काट ले तो दूसरा व्यक्ति भी चिकनगुनिया से संक्रमित हो सकता है. इस तरह मच्छरों के काटने से वायरस एक व्यक्ति से दूसरे में फैल सकता है.

Advertisement

लौंग का नुस्खा: इन 6 बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज करने में मददगार है लौंग, जानें कैसे की जाती है उपयोग

 चिकनगुनिया से बचाव के उपाय- How To Prevent Chikungunya Virus: 

चिकनगुनिया एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक वैज्ञानिक इलाज नहीं खोज पाए हैं. इसके लिए किसी भी तरह का टीका उपलब्ध नहीं है इसलिए चिकनगुनिया से बचाव उसका एकमात्र इलाज है. अगर आप खुद को मच्छरों के काटने से बचा सकते हैं तो आप चिकनगुनिया से भी बच सकते हैं.

Advertisement
  • जहां मच्छरों का प्रकोप ज्यादा हो वहां आने जाने से बचें.
  • मच्छर या कीड़े भगाने वाली क्रीम का उपयोग करें.
  • लंबी स्लीव्स की शर्ट और पैंट पहनें.
  • घर के अंदर और बाहर मच्छरों को कंट्रोल करने के लिए जरूरी कदम उठाएं..
  • मच्छरों से खुद के बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और मच्छर मारने या भगाने वाली दवा का छिड़काव करें..
  • अपने घर के आस-पास खाली जगहों पर गमले या बाल्टियों में पानी इकट्ठा ना होने दें.
  • घर में कपूर जलाने से भी मच्छर दूर हो जाते हैं.
  • दिन भर खूब सारा पानी पिएं और खुद को हाइड्रेटेड रखें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kumar Vishwas ने Bollywood Star Kid Taimur पर क्या कह दिया?