रूस के सुदूर पूर्व में 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी. कुरील द्वीप समूह के सेवेरो-कुरील्स्क तटीय क्षेत्र में पहली सुनामी लहर, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया. जापान के होक्काइडो तट पर लगभग तीस सेंटीमीटर ऊंची सुनामी लहर पहुंची, जिससे सुरक्षा उपायों को तेज किया गया.