बदलते मौसम में बढ़ रहा है चिकनपॉक्स का खतरा, जानिए इस बीमारी के लक्षण और बचने के उपाय...

Chickenpox: यह बीमारी बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशान करती है, लेकिन सावधानी नहीं बरतने पर वयस्क भी इससे संक्रमित हो सकते हैं. आइए जानते हैं चिकन पॉक्स के कारण, लक्षण, उपचार और बचाव के उपाय.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Chickenpox Vaccine: चिकन पॉक्स से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है.

Chickenpox: चिकनपॉक्स बेहद संक्रामक बीमारी है. यह वैरिकोला जोस्टर नामक वायरस (varicella-zoster virus) के संक्रमण के कारण होती है. अब यह जानलेवा बीमारी नहीं रह गई है, लेकिन उनके लिए खतरनाक साबित हो सकती है, जिन्होंने इसके लिए टीकाकरण नहीं करवाया है. यह बीमारी बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशान करती है, लेकिन सावधानी नहीं बरतने पर वयस्क भी इससे संक्रमित हो सकते हैं. आइए जानते हैं चिकन पॉक्स के कारण, लक्षण, उपचार और बचाव के उपाय.

चिकनपॉक्स से बचाव के उपाय, ऐसे पहचानें लक्षण | Chickenpox: Causes, Symptoms, Treatment and Prevention

चिकनपॉक्स के कारण (Chickenpox: Causes)

चिकनपॉक्स वैरिकोला जोस्टर नामक वायरस (varicella-zoster virus) के संक्रमण से फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खांसने से हवा में वायरस वाले ड्रॉपलेट्स होते हैं और दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं. संक्रमित व्यक्ति के फफोलों से निकलने वाले तरल पदार्थ के संपर्क में आने से भी संक्रमण हो सकता है.

World Sleep Day 2023: नींद के बारे में ये 6 रोचक और हैरान करने वाले फैक्ट नहीं जानते होंगे आप, विश्व नींद दिवस पर जानिए आज

चिकनपॉक्स के लक्षण (Chickenpox: Symptoms) 

वायरस के संपर्क में आने के दस से बीस दिन के बाद चिकन पॉक्स के लक्षण सामने आने लगते हैं. शुरू में

- बुखार,

- सिरदर्द,

- भूख नहीं लगना और थकान जैसी परेशानी हो सकती है.

- इसके दो दिन बाद शरीर पर दाने दिखाई देने लगते हैं. ये चेहरे से शुरू हो कर गर्दन, पीठ और हाथ पैर पर फैलते हैं.

- गंभीर स्थिति में मुंह के अंदर और पलकों पर भी दाने हो सकते हैं.

- ये दाने पहले लाल होते हैं बाद में इनमें तरल भर जाता है.

- लक्षण गंभीर होने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

Sudden Heart Attack: कभी नहीं आएगा अचानक हार्ट अटैक! Sr. Cardiologist ने बताए रामबाण उपाय...

चिकनपॉक्स का उपचार (Chickenpox: Treatment)

चिकनपॉक्स के हलके लक्षण बगैर किसी उपचार के चार पांच दिन में ठीक हो जाते हैं लेकिन लक्षणों के गंभीर होने पर डॉक्टर की मदद जरूरी होती है. हालांकि चिकनपॉक्स का कोई सटीक उपचार अहीं है, लेकिन लक्षणों को कम करने के लिए कुछ उपाय अपना सकते हैं. कैलामाइन लोशन से खुजली से राहत मिल सकती है.

Advertisement

Female Fertility: महिलाएं इन फूड्स को खाकर बढ़ा सकती है अपना प्रोजेस्टेरोन हार्मोन, फर्टिलिटी पावर भी होगी बूस्ट


चिकनपॉक्स से बचाव (Chickenpox: Prevention)

चिकन पॉक्स से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है. आमतौर पर चिकनपॉक्स के टीके की पहली खुराक बच्चे को जन्म के 12 से 15 माह के बीच और दूसरी 4 से 6 वर्ष की उम्र में दी जानी चाहिए. अगर 13 वर्ष की उम्र तक यह टीकाकरण नहीं हुआ हो तो दोनों खुराक 4 से 8 सप्ताह के अंतर पर लेनी चाहिए. प्रेगनेंट होने के 28 दिन पहले टीकाकरण कराया जा सकता है. किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के 72 घंटे के अंदर टीका लगवा कर भी संक्रमण से बचा जा सकता है.

Advertisement

प्राइवेट पार्ट की सफाई में लड़कियां करती हैं ये गलतियां, डॉ से जानें सही तरीका...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Farmers Rail Roko Protest: Punjab में पटरियों पर बैठे आंदोलनकारी किसान, बताई आगे की रणनीति
Topics mentioned in this article