क्या जानलेवा हो सकता है फेफड़ों का इंफेक्शन? ये लक्षण दिखें तो समझ जाएं आपको है लंग इंफेक्शन

Lung Infection Symptoms: संक्रमण से बचने के लिए इसके कारण और लक्षण जानना जरूरी है ताकि हम अपना बचाव कर सकें या फेफड़ों में इंफेक्शन होने पर इसे पहचान कर जल्द से जल्द डॉक्टर की मदद ले पाएं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आमतौर पर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फेफड़ों का इंफेक्शन हो सकता है.

Lung Infection: फेफड़े हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है. शरीर के प्रत्येक हिस्से में शुद्ध ऑक्सीजन पहुंचाने कि जिम्मेदारी फेफड़ों की होती है. इसके अलावा शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स और कार्बन डाइऑक्साइड  जैसे टॉक्सिक गैसों को शरीर से बाहर का रास्ता दिखाता है. फेफड़े बलगम बनाने का भी काम करते हैं जिससे सांस के रास्ते आने वाले म्यूकस को शरीर से बाहर निकाला जा सके. लेकिन कई बार ज्यादा और पीला बलगम आने लगते हैं जो फेफड़ों के इंफेक्शन का संकेत हो सकता है. संक्रमण से बचने के लिए इसके कारण और लक्षण जानना जरूरी है ताकि हम अपना बचाव कर सके या फेफड़ों में इंफेक्शन होने पर इसे पहचान कर जल्द से जल्द डॉक्टर की मदद ले पाएं.

यह भी पढ़ें: इन चार लोगों को भूलकर भी नहीं खानी चाहिए किशमिश, भयंकर हो सकते हैं नुकसान, जान लें क‍िशम‍िश खाने का सही तरीका और समय

फेफड़ों में इंफेक्शन के कारण (Causes of lung infection)

बैक्टीरिया, वायरस या किसी फंगस के सांस के द्वारा शरीर में प्रवेश करने पर वह सांस लेने वाली नली और फेफड़ों को प्रभावित करते हैं जिससे इंफेक्शन होता है. आमतौर पर किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फेफड़ों का इंफेक्शन हो सकता है. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान एम्‍स के डॉक्‍टर सुनील कुमार (Sunil Kumar - Professor, Surgical Oncology - AIIMS, Delhi)  ने बताया कि जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण हवा के जरिए होता था उसी तरह फेफड़ों का संक्रमण भी ड्रॉप्लेट्स के माध्यम से हो सकता है. संक्रमित व्यक्ति के खांसी करने या छींकने पर ड्रॉपलेट हवा में फैल जाता है और मास्क से खुद को कवर नहीं करने के स्थिति में वहां मौजूद शख्स संक्रमित हो सकता है.

Advertisement

फेफड़े में इंफेक्शन के सामान्य लक्षण (Symptoms of lung infection)

  • 1. लगातार खांसी रहना
  • 2. बलगम का बनना
  • 3. सीने में दर्द होना
  • 4. लगातार बुखार होना
  • 5. सांस लेने में तकलीफ

फेफड़े में इंफेक्शन के गंभीर लक्षण:

फेफड़े में इंफेक्शन की वजह से सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. कई बार इंफेक्शन बढ़ जाने की वजह से खांसी और सीने में दर्द जैसे सामान्य लक्षण के अलावा कुछ गंभीर लक्षण भी दिखाई देते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दांतों के पीलेपन की वजह से मुस्कुराने से कतराते हैं, तो ये घरेलू नुस्खा चमका देगा दांत, संतरे का छिलका, बेकिंग सोडा यूं आजमाएं

Advertisement
  • 1. सांस लेने में दिक्कत होने के कारण बेचैनी
  • 2. शरीर में ऑक्सीजन का स्तर गिर जाना
  • 3. सिर दर्द
  • 4. एकाग्रता भंग होना
  • 5. बेहोशी की हालत

क्या फेफड़ों का इंफेक्शन जानलेवा हो सकता है?

डॉक्टर सुनील कुमार ने बताया कि फेफड़ों के इन्फेक्शन की गंभीरता का स्तर हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकता है. हेल्दी फेफड़े वाले व्यक्ति के लिए माइल्ड इंफेक्शन सामान्य सी बात हो सकती है लेकिन स्मोकर्स या किसी अन्य बीमारी के कारण खराब फेफड़े वाले व्यक्ति के लिए मामूली सा इंफेक्शन भी जानलेवा साबित हो सकता है. अगर आपके फेफड़े पूरी तरह स्वस्थ हैं तो इंफेक्शन होने की स्थिति में आप ट्रीटमेंट लेने पर तेजी से रिकवर कर सकते हैं. वहीं खराब फेफड़ों वाले मरीज के लिए साधारण सा इंफेक्शन भी गंभीर समस्या उत्पन्न कर सकता है.

Advertisement

देखें वीडियो: फेफड़ों को हेल्दी और मजबूत कैसे बनाएं? डॉक्टर से जानिए लंग्स की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए क्या करें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: Action में दिल्ली सरकार, सड़क और साफ-सफाई का जाना हाल | NDTV India