How to Get Rid of Cavities: डेंटल कैविटी क्या हैं? घर पर Teeth Cavity को कैसे रोकें? दांत सड़ जाए तो क्या करना चाहिए? दांतों की सफाई से जुड़े ऐसे ही सवालों के जवाब

दांत का कीड़ा कैसा दिखता है, दांत में कीड़ा लगा है तो क्या करें, क्‍या फिटकरी से दांत का कीड़ा निकाल सकते हैं. ऐसे ही और सवालों के जवाब पाएं इस लेख में...

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

What Causes Cavity in Teeth: कैविटी को दांतों की सड़न (Teeth Cavity) भी कहा जाता है. ये आपके मुंह में बैक्टीरिया, मीठा पेय पीने और दांतों की अच्छी तरह से सफाई न करने सहित कई कारणों से होती है. कैविटी (root cavity) दुनिया की सबसे आम स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है. जिस किसी को के भी दांत है उसे ये हो सकती है. यहां तक की छोटे बच्चों में भी कैविटी (Cavity) की समस्या देखने को मिलते हैं..

यदि कैविटी का इलाज (Cavity ka ilaj) नहीं किया जाता है, तो ये समस्या बड़ी (Is a cavity serious) हो जाती है और आपके दांतों की गहरी परतों को प्रभावित करती है. इससे दांत में संक्रमण और बहुत ज्यादा दर्द (Cavity Pain) हो सकता है. नियमित रूप से डेंटिस्ट के पास जाना और ब्रशिंग जैसी आदतें कैविटी और दांतों की सड़न से आपकी सबसे अच्छी सुरक्षा है. यहां हम आपको कुछ घरेलू उपचार (cavity remedy) भी बता रहे हैं जो दांतों की कैविटी से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं.

दांत का कीड़ा कैसा दिखता है, दांत में कीड़ा लगा है तो क्या करें, क्‍या फिटकरी से दांत का कीड़ा निकाल सकते हैं. ऐसे ही और सवालों के जवाब पाएं इस लेख में...

Advertisement

छोटे बच्चों के दांत में कीड़ा लगने से कैसे बचाएं, दांत में कीड़ा लग जाए तो क्या करें? जानें सबकुछ

Advertisement

कैविटी रोकने के लिए क्या करें? (How To Prevent Cavities) 

1. अपने दांतों को दिन में कम से कम दो बार फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट से ब्रश करें. विशेष रूप से खाने के बाद बेड पर जाने से पहले ब्रश करें.
2. अपने दांतों के बीच रोजाना डेंटल फ्लॉस या इंटरडेंटल क्लीनर से साफ करें और फ्लोराइड युक्त माउथवॉश से रोजाना कुल्ला करें.
3. पौष्टिक और संतुलित भोजन करें और स्नैक्स सीमित करें. कैंडी और चिप्स जैसी चीजों से बचें.
4. दांतों की प्रोफेशनल क्लीनिंग और ओरल एग्जाम के लिए नियमित रूप से अपने दंत चिकित्सक के पास जाएं.
5.आप दांतों पर सीलेंट भी लगवा सकते हैं. इसे पीछे के दांतों पर चबाने वाली जगहों पर लगाया जाता है.

Advertisement

कैविटी हो जाए तो क्या करें? (How to Get Rid of Cavities or What relieves a cavity?)

नियमित जांच से कैविटी और अन्य डेंटल कंडीशन्स की पहचान की जा सकती है. जितनी जल्दी आप इसकी पहचान करेंगे, उतना जल्दी प्रभावी इसका इलाज होगा. यदि दर्द शुरू होने से पहले एक कैविटी का इलाज किया जाता है, तो बहुत ज्यादा ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ती. कैविटी का ट्रीटमेंट इस बात पर निर्भर करता है कि समस्या कितनी गंभीर है. इसके ट्रीटमेंट में फ्लोराइड ट्रीटमेंट, फिलिंग, क्राउन, रूट कैनाल और दांतों को निकालना शामिल है.

Advertisement

How To Lose Weight Fast | Weight Loss Tips | बेस्ट वेट लॉस टिप्स, डाइट प्लान और वेट मैनेजमेंट

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025
Topics mentioned in this article