रोज सुबह गुनगुने पानी में मिलाकर पिएं ये ऑयल फिर देखें कमाल, ये 5 फायदे जानकर रोज पीने लगेंगे आप

Coconut Oil Benefits: नारियल का तेल हमेशा से ही फायदेमंद माना जाता है फिर वो चाहे स्किन के लिए हो, बालों के लिए हो. नारियल तेल  विटामिन, हेल्दी फैट्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो इसे सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद बनाता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
णCoconut Oil Empty Stomach: नारियल तेल पीने के फायदे.

Coconut Oil Benefits: नारियल का तेल हमेशा से ही फायदेमंद माना जाता है फिर वो चाहे स्किन के लिए हो, बालों के लिए हो. नारियल तेल  विटामिन, हेल्दी फैट्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जो इसे सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद बनाता है. बता दें कि सुबह खाली पेट नारियल तेल का सेवन करना बेहद लाभदायी हो सकता है. इसका सेवन आपको मौसमी बीमारियों से बचाने में भी मददगार साबित हो सकता है. अगर आप एक महीने तक रोजाना खाली पेट नारियल तेल का सेवन करते हैं तो उससे शरीर को क्या कुछ फायदे मिल सकते हैं आइए जानते हैं. 

खाली पेट नारियल का तेल पीने के फायदे ( Benefits of Drinking Coconut Oil Empty Stomach)

लोहे की कढ़ाही में ये चार चीजे मिलाकर रात भर रखें और सुबह बालों पर लगा लें, बिना कलर के जड़ से काले होंगे बाल

एनर्जी बूस्ट

सर्दी के मौसम में हम अक्सर आलस और थका हुआ सा फील करते हैं. बता दें कि ऐसे में सुबह खाली पेट एक चम्मच नारियल का तेल का सेवन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. नारियल के तेल में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को तुरंत एनर्जी देने में मदद कर सकते हैं, जिससे आप दिनभर एनर्जेटिक महसूस करते हैं.

Advertisement

वेट लॉस 

अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में नारियल तेल आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. रोजाना सुबह खाली पेट एक चम्मच नारियल तेल का सेवन आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करता है, साथ ही यह बॉडी में जमा फैट को बर्न करने में भी मदद कर सकता है. 

Advertisement

बेहतर डाइजेशन

रोजाना नारियल तेल का सेवन आपके डाइजेशन के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण हानिकारक बैक्टीरिया से लड़कर आपके आंतों को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. नारियल तेल कब्ज, सूजन और एसिडिटी जैसी परेशानियों को दूर करने में भी मदद कर सकता है.

Advertisement

हेल्दी हार्ट

सुबह खाली पेट नियमित रूप से नारियल तेल का सेवन करने से हार्ट हेल्थ में सुधार हो सकता है. यह शरीर में हानिकारक कोलेस्ट्रॉल (LDL) के स्तर को कम करके और गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) के स्तर को बढ़ाकर दिल से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है.

Advertisement

दांतों के लिए फायदेमंद 

नारियल के तेल को एक चम्मच पीने पर या फिर एक चम्मच नारियल का तेल मुंह में रखकर यहां वहां घुमाने पर दांतों की अच्छी सफाई हो जाती है. इस तेल से दांतों की कैविटी (Cavity) भी कम होने लगती है. वहीं, नारियल का तेल मुंह से आने वाली बदबू को कम करता है. 

कैसे करें नारियल के तेल का सेवन?

अगर आप भी इतने फायदे जानने के बाद सुबह खाली पेट नारियल तेल पीने की सोच रहे हैं तो हमेशा वर्जिन या कोल्ड प्रेस्ड कोकोनट ऑयल को ही चुनें. आप रोजाना सुबह खाली एक चम्मच नारियल तेल का ही सेवन कर सकते हैं. अगर आपको नारियल तेल को सीधे तौर पर पीने में दिक्कत हो रही है, तो आप इसे एक गिलास गुनगुने पानी में मिलाकर भी पी सकते हैं.


कोलेस्ट्रॉल हार्ट के लिए कितना खतरनाक है? खराब कोलेस्ट्रॉल क्यों बढ़ने लगता है? जानिए

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack: बीजापुर में नक्सली हमला, 2026 तक खत्म होगाी नक्सली समस्या?