मानसून में जरा बच के रहना! बारिश में तेजी से फैलती हैं बीमारियां, ऐसे रखें अपनी सेहत का खास ख्याल

Monsoon Tips For Mumbaikars : बारिश ने दस्तक दे दी है और जितना खूबसूरत ये मॉनसून होता है उतनी ही सारी मुसीबतें भी लेकर आता है. इन समस्याओं से निपटने के लिए कुछ खास टिप्स फॉलो कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई की बारिश में इस तरह रखें खुद को सेफ.

Monsoon Tips: बारिश कभी रोमांटिक लगती है, तो कभी सिरदर्द जैसी. हर साल जब मानसून आता है, तो इसके साथ ढेर सारी परेशानी भी आती है - पानी से भरी सड़कें, ट्रैफिक जाम, ट्रेनें लेट और सबसे बड़ी बात सेहत से जुड़ी दिक्कतें. बारिश के मौसम में सिर्फ बाहर निकलना ही चुनौती नहीं होता, बल्कि बीमारियों से बचना भी ज़रूरी हो जाता है. ऐसे में अगर कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखा जाए, तो आप खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं.

मानसून से जुड़ी जरूरी बातें (Monsoon Tips)

गर्मियों में ठंडी बीयर पीना है कितना सही? जान लें इसके क्या हैं नुकसान

बाहर जाने से पहले ये बातें याद रखें

  • अगर सड़क पर पानी जमा है और उसका स्तर छह इंच से ज्यादा है, तो वहां चलने से बचें. तेज बहाव में पैदल चलना या बाइक चलाना खतरनाक हो सकता है.
  • बिजली के खंभों और खुले तारों से दूरी बनाए रखें. बारिश में बिजली का झटका जानलेवा हो सकता है.
  • आरामदायक और बंद जूते पहनें, छाता और रेनकोट साथ रखें.
  • अगर आपका फोन या अन्य कोई गैजेट साथ है, तो उसके लिए वाटरप्रूफ कवर ज़रूर लें.
  • गाड़ी चलाने से पहले सोच लें पानी भरी सड़कों पर कार बंद हो सकती है और कई बार लोग कार के अंदर ही फंस जाते हैं.
  • मौसम की जानकारी जरूर लें. अगर बहुत तेज बारिश का अनुमान है, तो बाहर निकलने की योजना टाल दें.

सालों पुराने पीठ दर्द से भी राहत दिला सकता है ये नुस्खा, वैज्ञानिकों ने बताया रामबाण तरीका

सेहत से जुड़ी सावधानियां

  • बारिश के साथ मच्छर, वायरस और कीटाणु भी आते हैं. इनमें से ज़्यादातर बीमारियां पानी या खाने के ज़रिए फैलती हैं.
  • स्ट्रीट फूड से दूरी बनाए रखें. बारिश में शरीर का पाचन कमजोर हो जाता है. तला-भुना और बाहर का खाना बीमार कर सकता है. इस मौसम में खिचड़ी, सूप जैसे हल्के और घर के बने खाने पर ज़ोर दें.
  • साफ-सफाई पर ध्यान दें. घर लौटने के बाद पैरों को एंटीसेप्टिक से धोएं और सूखा रखें. इससे फंगल संक्रमण से बचाव होता है.
  • मच्छरों से बचें. मलेरिया, डेंगू जैसे रोग आम हैं. क्रीम लगाएं, खिड़की पर जाली लगवाएं, और रात में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें.
  • खाने-पीने का सामान पहले से रखें. भारी बारिश में बाहर जाना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में घर में चावल, दाल, आटा जैसे जरूरी सामान पहले से जमा रखें.
  • बोतलबंद या उबला हुआ पानी ही पिएं. गंदा पानी पीने से आंत्र संक्रमण हो सकता है.

खास सेहत समस्याओं पर ध्यान दें

अगर आपको अस्थमा, स्किन एलर्जी या कोई सांस से जुड़ी दिक्कत है, तो नमी वाली जगहों से दूर रहें. दीवारों में सीलन और फंगस से परेशानी बढ़ सकती है. अगर त्वचा पर खुजली या लाल चकत्ते दिखें, तो डॉक्टर से संपर्क करें.

खुद को और अपनों को सुरक्षित रखें

बारिश का मौसम खूबसूरत हो सकता है, लेकिन यह आपकी सेहत के साथ समझौता करने का समय नहीं है. थोड़ी सी सावधानी आपको बड़ी मुश्किल से बचा सकती है. इस मानसून, मुंबईकर संभलकर चलें और स्वस्थ रहें.

Advertisement

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-US Trade Deal: Industry की सबसे बड़ी मांग क्या है? PHDCCI के CEO से जानें | NDTV India