मेंहदी लगाना भूल जाओगे, सरसों के तेल में मिलाकर बालों में लगा लें ये चीज, नेचुरली काले होंगे बाल

Hair Care: अगर आपके भी बाल सफेद हो रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा जबरदस्त तेल जो बालों को नेचुरली काला करने में मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बालों को जड़ से काला कर देगा आंवला.

White Hair Home Remedies: आज के समय में बालों का सफेद होना और झड़ना एक आम समस्या हो गई है. कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लग गए हैं. जो बेहद परेशान कर सकते हैं. ऐसे में बालों को काला करने के लिए मार्केट में कई तरह के हेयर केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं लेकिन इनको लगाने के बाद बाल कुछ समय बाद ही बाल सफेद होने लग जाते हैं. इसलिए आपको चाहिए ऐसे घरेलू नुस्खे जो आपके बालों को जड़ से नेचुरली काला करने में मदद कर सकता है. आइए जानते हैं ऐसा जबरदस्त घरेलू उपाय जिसके बाद आप मेंहदी लगाना भूल जाओगे. इस तेल को बनाने के लिए चाहिए-

  • आंवला 
  • करी पत्ती
  • सरसों का तेल नारियल तेल

कैसे बनाएं तेल

2 आंवलों को काट लें और उसमें थोड़ी सी करी पत्तियों को डालकर मिक्सर में डालकर पीस लें. अब इस पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और उसमें सरसों का तेल या फिर नारियल तेल को मिला लें. अब इस तेल को आप धूप में 2-3 दिन के लिए रख सकते हैं. वहीं आप इस तेल को लोहे की कढ़ाई में डालकर 5-6 मिनट तक धीमीं आंच पर पका लें. रात भर के लिए इस तेल को कढ़ाही में रखा रहने दें. ठंडा होने के लिए इस तेल को छानकर निकाल लें और किसी बोतल में भरकर रख लें.

ये भी पढ़ें: लटकती तोंद को जल्दी से करना है कम तो रोज सुबह खाली पेट पी लें ये पानी, 7 दिनों में दिखेगा जादुई असर

Advertisement

कैसे करें इस्तेमाल

इस तेल को बालों और स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. आप लगाते समय तेल को हल्का सा गुनगुना कर सकते हैं और फिर बालों पर लगाए. आप चाहें तो इस तेल को रात भर के लिए बालों पर लगा कर छोड़ दें और दूसरे दिन धोलें. या फिर 3-4 घंटे लगाने के बाद भी आप बालों को धो सकते हैं. ये तेल बालों की ड्राइनेस को दूर करने में भी मदद करेगा और बालों को काला करने के साथ उनको झड़ने से भी रोकने में मदद करेगा.
 

Advertisement

How to Stop Nail Biting in Hindi | नाखून चबाने के नुकसान, इस आदत को कैसे छोड़ें

<

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?