Bad Habits: यंग एज में की हैं ये 5 गलतियां, तो शरीर और स्वास्थ्य को हो सकता नुकसान, गंभीर बीमारियों का भी खतरा!

Bad Habits: यंग में आप कई ऐसे गलतियां (Mistakes) करते हैं जो आपको उम्र बढ़ने साथ याद आती हैं! 18 से 30 की उम्र को यंग एज, यानी जवानी की उम्र माना जाता है. इस उम्र में की गलत आदतें (Bad Habits) हमें बढ़ती उम्र के साथ परेशान कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
Bad Habits: खाने की गलत आदत बना सकती है आपको बीमार!
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यंग एज में ये गलत आदतें कर सकती हैं आपको बीमार.
क्या आप भी करते हैं ये गलतियां, हो सकती हैं परेशानियां.
उम्र बढ़ने के साथ याद आएंगी यंग एज की ये आदतें.

Bad Habits: यंग में आप कई ऐसे गलतियां (Mistakes) करते हैं जो आपको उम्र बढ़ने साथ याद आती हैं! 18 से 30 की उम्र को यंग एज, यानी जवानी की उम्र माना जाता है. इस उम्र में की गलत आदतें (Bad Habits) हमें बढ़ती उम्र के साथ परेशान कर सकती हैं. ये उम्र ज्यादातर लोगों के कॉलेज या नौकरी की शुरुआत की उम्र होती है, इसलिए इस उम्र में लोग दोस्ती और मस्ती खूब करते हैं. अगर आप भी इन गलत आदतों के शिकार हैं तो आज ही सावधान हो जाएं. 30 की उम्र से पहले की गई गलतियों की वजह से आपको भविष्य में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं (Heath Diseases) का सामना करना पड़ता है. इससे न सिर्फ शारीरिक बल्कि स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती है. क्या आप जानते हैं ऐसी 5 गलतियों के बारे में? अगर नहीं तो यहां हम बता रहे हैं यंग एज की उन गलत आदतों के बारे में. क्या हैं वह आदतें जो आपको बीमार बना सकती हैं. यहां हम बता रहे हैं यंग एज की कई गलत आदतों के बारे में... 

सुबह खाली पेट गुड़ के साथ गर्म पानी पीने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे, पाचन के साथ वजन घटाने में भी है रामबाण! और भी कई कमाल के फायदे

यंग एज की गलत आदतें हो सकती हैं खतरनाक!

1. सिगरेट पीने की लत

वैसे तो धूम्रपान करना शरीर के लिए हानिकारक ही होता है, लेकिन यदि खाने के तुरंत बाद इसका उपयोग करना आपके लिए जानलेवा भी हो सकता है. इससे कैंसर जैसी बीमारियों के बढ़ने की संभावना भी दोगुना ज्यादा बढ़ जाती है. यंग लड़के-लड़कियो में इन दिनों सिगरेट की लत बहुत कॉमन है. सिगरेट पीने से आपके फेफड़ों और दिल की सेहत पर असर पड़ता ही है. 

Advertisement

वजन कम करने में मददगार है लो फैट फूड? तेजी से वजन घटाने में मदद करेंगी ये 3 चीजें

Advertisement

सर्दियां गई अब इन इफेक्टिव योगा आसनों से वापस पाएं गर्मियों जैसी फिट बॉडी!

Bad Habits: सिगरेट पीने से दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है

2. पर्याप्त नींद न लेना

युवाओं में इन दिनों देर रात तक जागने की आदत उनकी सेहत को कई तरह से प्रभावित कर रही है. देर रात तक जागने के कारण वो सुबह देर तक सोते हैं या आधी-अधूरी नींद लेकर ही अगले दिन के काम पर लग जाते हैं. लड़कियों में नींद की कमी पीरियड्स की अनियमितता, हार्मोनल असंतुलन और मोटापे का कारण बन सकती है. 

Advertisement

अब लोग नहीं कहेंगे आपकी कमर को कमरा, ये 5 फल तेजी से करेंगे पेट की चर्बी को गायब, मोटापे के साथ वजन घटाने में भी कमाल!

Advertisement

3. नहाने का समय नहीं

सही समय पर खाना और नहाना ये दोनों का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है, क्योंकि हमारी दिनचर्या में सुबह के समय नहाना और समय पर खाना ही स्वास्थ के लिए बेहतर माना गया है. लेकिन आज के समय में लोग खाने के तुरंत बाद नहाना पसंद करते है. जो उनकी सेहत को हानिकारक परिणाम भी देता है.

नहीं आती अच्छी नींद तो ये पांच चीजें करेंगी मदद, डाइट में करें शामिल मिलेंगे कमाल के फायदे!

Bad Habits: खाना खाने के बाद तुरंत नहाने से आप बीमार हो सकते हैं

4. गलत खानपान

ज्यादातर बीमारियां गलत खानपान की वजह से होती हैं. आज के समय में इस बदलती जीवन शैली ने लोगों के तरीकों को काफी बदल दिया है, उनकी कुछ गलत आदतों का उनके सेहत पर असर देखने को भी मिल रहा है. युवाओं के खानपान में इन दिनों फास्ट फूड्स, जंक फूड्स, पैकेटबंद और प्रॉसेस्ड फूड्स ने जगह ले ली है. रेस्टोरेंट्स और स्ट्रीट वेंडर्स के पास खाने को आजकल के युवा फैशन समझते हैं. मगर खानपान की ये गलत आदत उनके भविष्य के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है. इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं होता है.

क्या मेडिटेशन करने से कम होता है वजन और मोटापा? वेट लॉस के लिए सबसे आसान है यह नुस्खा! 

5. शराब पीने की लत

शराब भी युवाओं में इन दिनों फैशन बन गया है. एल्कोहल का असर आपकी सेक्शुअल लाइफ, किडनी और लीवर पर भी पड़ता है. शराब पीने से हमारी आंत कमजोर हो जाती है जिससे वह कैल्‍शियम और विटामिन डी अवशोषित नहीं कर पाता। इन जरुरी मिनरल्‍स की कमी की वजह से हड्डियों पर बड़ा ही बुरा असर पड़ता है.

और खबरों के लिए क्लिक करें

30 की उम्र के बाद शरीर में आते हैं कई बदलाव, घेर सकती हैं बीमारियां, इस तरह रखें अपनी सेहत का ख्याल!

ज्यादा खजूर खाने से होते हैं कई नुकसान, एलर्जी के साथ पेट की समस्याओं का खतरा, जानें एक दिन में कितने खजूर खाने चाहिए?

आपकी इन गलतियों से जवानी में ही आने लगता है बुढ़ापा, आप भी करते हैं ये काम तो हो जाएं सावधान!

ये 4 औषधियां यौन समस्याओं के साथ कई शारीरिक परेशानियों को करती हैं दूर, सेवन कर देखें कमाल!

6 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां घटाएंगी पेट की चर्बी और मोटापा, रोजाना करेंगे सेवन तो तेजी से घटेगा वजन!

गर्दन दर्द का कारण हो सकता है आपका तकिया, Back Pain और गर्दन दर्द को न करें नजरअंदाज, जानें कैसे चुनें सही तकिया!

एक दिन में कितने चम्मच चीनी खानी चाहिए? ज्‍यादा चीनी खाने के क्‍या नुकसान हैं...

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच S Jaishankar और ब्रिटेन के विदेश मंत्री David Lammy के बीच हुई बात