Body Acne: कमर और पीठ पर क्‍यों हो जाते हैं मुंहासे, कैसे घरेलू इलाज से पा सकते हैं Back and Body Acne से छुटकारा

Back and Body Acne Causes and Treatments: हाथ, पैर, नितंब, पीठ, पेट, जांघ या अन्य जगहों पर एक्ने हो सकते हैं. गर्मियों और बारिश के मौसम में अक्सर ये परेशानी होती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Back and Body Acne Causes and Treatments: जानें बॉडी एक्ने होने की सही वजह और इससे निपटने के तरीकों के बारे में.

Back and Body Acne Causes and Treatments: स्किन पर एक्स्ट्रा ऑयल के जमा होने और पोर्स के बंद होने की वजह से ये समस्या होती है, इसे बॉडी एक्ने (Body Acne) कहते हैं. हाथ, पैर, नितंब, पीठ, पेट, जांघ या अन्य जगहों पर एक्ने हो सकते हैं. गर्मियों और बारिश के मौसम में अक्सर ये परेशानी होती है. आइए बॉडी एक्ने होने की सही वजह और इससे निपटने के तरीकों के बारे में जानते हैं.

बॉडी एक्ने होने की वजह (Reason for body acne)

मुंहासे मूल रूप से तब होते हैं जब स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं. जब अलग-अलग बॉडी पार्ट्स में मौजूद ऑयल ग्लैंड ओवर एक्टिव हो जाते है, तब स्किन पर डेड सेल्स जमा होने लग जाते हैं, जिसकी वजह से ये स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं और फिर इन्ही के कारण एक्ने होता है.

Dumbbell Deadlift, प्लैंक, पुशअप होल्ड | घर पर करें ये एक्‍सरसाइज, कमर दर्द होगा दूर, मिलेगी Strong Back...

बॉडी एक्ने का इलाज (Body Acne Treatment)

1. सही बॉडी वॉश चुनें

ऐसा बॉडी वॉश चुनें जिसमें बैक्टीरिया की वृद्धि, डेड स्किन के बनने और अत्यधिक तेल उत्पादन को रोकने के लिए हाइड्रॉक्सी एसिड या बेंज़ोयल पेरोक्साइड हो.

2. मेडिकेटेड लोशन

बॉडी एक्ने के इलाज के लिए मेडिकेटेड लोशन या स्प्रे लगाएं. ऐसे स्प्रे चुनें जिनमें सैलिसिलिक एसिड शामिल हो, जो तेजी से सूखता है और स्किन को अधिक ड्राई होने से बचाने में मदद करता है.

कहीं आपका इस्‍तेमाल तो नहीं कर रहा पार्टनर, ये साइन दिखें तो समझ जाएं कि रिश्ते में आपको किया जा रहा है Use...

Advertisement

3. किसी भी प्रोडक्ट को लगाते वक्त रखें सावधानी

आमतौर पर एक्ने गर्दन पर दिखाई देते हैं और चूंकि गर्दन की स्किन संवेदनशील होती है, इसलिए इस हिस्से में प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल धीरे-धीरे और सावधानी से करें. शरीर के किसी भी हिस्से में अत्यधिक जलन, सूखापन या छिलने की स्थिति में, प्रोडक्ट का इस्तेमाल बंद कर दें और डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें.

लटकती हुई तोंद हो जाएगी गायब, वो भी एकदम नेचुरल तरीके से, बस करने होंगे ये 8 काम...

Advertisement

4. रेटिनोइड्स का करें इस्तेमाल

रेटिनोइड्स का इस्तेमाल करें जो विटामिन ए से मिलते हैं. वे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को तोड़ते हैं, जिससे पोर्स के बंद होने से रोकने में मदद मिलती है. ये मुंहासों को आने से रोकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां